इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक रेस्टोरेंट को कॉकरोच के कारण बंद कर दिया गया. दरअसल, रेस्टोरेंट में ऑनलाइन डिलीवरी के बाद ग्राहक को भेजे गए रायते में कॉकरोच निकला था. जिसकी शिकायत ग्राहक द्वारा खाद्य विभाग से की गई. जब खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट में छापे की कार्रवाई की तो पता चला पूरे रेस्टोरेंट में कॉकरोच की भरमार है. लिहाजा विभाग ने रेस्टोरेंट संचालक पर ₹50 हजार के जुर्माने की कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कर रेस्टोरेंट को सील किया है.
लोटस किचन रेस्टोरेंट पहुंची खाद्य विभाग की टीम
इंदौर शहर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में स्थित लोटस किचन रेस्टोरेंट में जो रायता खाने के साथ दिया जा रहा था, उसमें कॉकरोच पाया गया. इस मामले की शिकायत एक ग्राहक द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों को की गई. शिकायत के आधार पर फूड ऑफिसर मनीष स्वामी ने रेस्टोरेंट पर जब जांच दल भेजा तो पता चला रेस्टोरेंट में परोसी जा रहे रायते में ही नहीं बल्कि पूरे रेस्टोरेंट में कॉकरोच की भरमार है. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट के संचालक के खिलाफ पर कार्रवाई की.
ये खबरें भी पढ़ें... चायनीज फास्टफूड के दुष्परिणाम: पन्ना में मोमोज खाने से बच्चे हो रहे बीमार, खाद्य विभाग ने मारा छापा |
रेस्टोरेंट में खाना बनाने में भी गंदगी बेशुमार
खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त कर उसे बंद करा दिया. फूड ऑफिसर मनीष स्वामी के मुताबिक "शिकायतकर्ता ने इस रेस्टोरेंट से ऑनलाइन रायता का आर्डर दिया था, जब खाने के साथ रायता डिलीवरी के बाद लाया गया तो उसमें कॉकरोच निकला. संबंधित रेस्टोरेंट में खाना भी अमानत तरीके से बनाया जा रहा था. इसलिए रेस्टोरेंट को फिलहाल कॉकरोच और गंदगी के कारण बंद कर दिया गया है."