उज्जैन। इंदौर में ट्रेन में मृत महिला के कटे अंग मिलने का कनेक्शन उज्जैन से हो सकता है. उज्जैन जीआरपी भी जांच में जुटी है. पुलिस को अंदेशा है कि महिला गुजरात के मेघनगर के रहने वाली हो सकती है. महिला के बारे में सूचना देने वाले को इंदौर जीआरपी ने 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. जिस ट्रेन में महिला का शव मिला, वह ऋषिकेश से उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचती है.
दोनों ट्रेन एक ही समय पर उज्जैन में खड़ी थीं
ऋषिकेश को जाने वाली ट्रेन और वहां से आने वाली ट्रेन एक समय पर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. अंदेशा है कि इस दौरान शरीर के आधे-आधे हिस्से दोनों ट्रेनों में रखे गए. पुलिस ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी चेक किए हैं. लेकिन कुछ कैमरे खराब पड़े हैं. इसलिए पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. मामले के अनुसार बीते शनिवार को इंदौर रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में अज्ञात महिला का शव मिला था. उसकी उम्र करीब 25- 30 वर्ष बताई जा रही है. शव को काले रंग के ट्रॉली बैग तथा सफेद प्लास्टिक की बोरी में कत्थई तथा लाल एवं गुलाबी रंग की शॉल में लपेटकर सीट के नीचे रखा पाया गया.
ALSO READ: इंदौर में खड़ी ट्रेन में मिले डेडबॉडी के टुकड़े किस महिला के? अभी भी सुराग नहीं, अब इनाम की घोषणा पन्ना में अवैध हीरा खदान में मिला अज्ञात का शव, खदान धसने से हुई मौत, जांच जारी |
महिला की हत्या 3 दिन पहले होने की आशंका
पुलिस का अंदेशा है कि महिला की हत्या दो-तीन दिन पूर्व हो सकती है. इसी शव के अन्य टुकड़े रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में लक्ष्मीबाई नगर इंदौर से ऋषिकेश जाने वाली उज्जैयनी एक्सप्रेस ट्रेन में प्लास्टिक की प्रिंटेड बोरी में बंदे मिले. पुलिस ने पंपलेट जारी कर सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. मृतका के हाथ में मीराबेन व गोपालभाई का गोदना (टैटू) बना है.