इंदौर: रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है उसके 2 छोटे बच्चे हैं और पति जेल में बंद है. महिला की मौत के समय उसके दोनों बच्चे भी उसके साथ प्रतीक्षालय में ही मौजूद थे. घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने बच्चों को अनाथ आश्रम में भेज दिया. वहीं, इस पूरे मामले में महिला की पहचान करने के साथ ही अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल की जा रही है.
भीख मांग कर करती थी गुजारा
इंदौर के जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर महिला भीख मांग कर अपनी आजीविका चलाती थी. मृतक महिला के पास 2 से 3 साल के 2 बच्चे एक लड़का और एक लड़की मौजूद थे. जीआरपी पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर दोनों बच्चों को अनाथ आश्रम में भर्ती करवाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि संभवत: लंबी बीमारी के कारण महिला की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: इंदौर के रेलवे यार्ड में सनसनी, ट्रेन में बोरे में मिला महिला का शव, शिनाख्ती के प्रयास इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर |
बच्चों के पिता जेल में हैं बंद
महिला की मौत होने से कुछ घंटे पहले उसने जीआरपी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों को इस बात की जानकारी दी थी कि बच्चों के पिता किसी जेल में बंद है. लेकिन उसने पुलिसकर्मियों को यह नहीं बताया कि उसके पति किस जेल में बंद है. घटना के बाद अब पुलिस इस पूरे मामले में महिला की पहचान करने के साथ ही उसके पति की तलाश में भी जुटी हुई है.