ETV Bharat / state

न्यू ईयर पर एमडी ड्रग्स सप्लाय की थी तैयारी, पुलिस ने किया 3 तस्करों का प्लान चौपट - INDORE POLICE ARRESTED MD SMUGGLERS

इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है, इसी कड़ी में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

INDORE POLICE ARRESTED MD SMUGGLERS
पुलिस की गिरफ्त में ड्रग्स तस्कर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 2:02 PM IST

इंदौर : क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी ऑल्टो कार से एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर पहुंचे रहे हैं. बताया गया कि ये ड्रग्स 31 दिसंबर को नए साल की पार्टी में खपाने की तैयारी है, जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए कार की तलाश शुरू की. चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध कार नजर आ गई लेकिन ड्राइवर ने कार भगाकर फरार होने की कोशिश की, जिसमें कार एक खंभे से टकरा गई, और उसमे बैठे आरोपियों को चोट आ गई. इस दौरान पुलिस ने कार में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर तलाशी ली, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.

31 दिसंबर को थी ड्रग्स बेचने की योजना

पुलिस ने जब कार में बैठे यूसुफ, शकील और शाहरुख की तलाशी ली तो उनके पास से 18 ग्राम खतरनाक एमडी ड्रग्स मिली. आरोपियों ने ये कबूला कि वे 31 दिसंबर के लिए धार जिले से एमडी ड्रग्स को लेकर आए थे और उसे इंदौर में सप्लाई करने वाले थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स, कार और 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

INDORE MDMA DRUGS
तस्करी में इस्तेमाल की गई कार (Etv Bharat)

खुलेंगे ड्रग्स नेटवर्क के राज

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' पकड़े गए आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. साथ ही ये पता लगाया जा रहा है कि वे ड्रग्स कहां से लेकर आते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

इंदौर : क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी ऑल्टो कार से एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर पहुंचे रहे हैं. बताया गया कि ये ड्रग्स 31 दिसंबर को नए साल की पार्टी में खपाने की तैयारी है, जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए कार की तलाश शुरू की. चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध कार नजर आ गई लेकिन ड्राइवर ने कार भगाकर फरार होने की कोशिश की, जिसमें कार एक खंभे से टकरा गई, और उसमे बैठे आरोपियों को चोट आ गई. इस दौरान पुलिस ने कार में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर तलाशी ली, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.

31 दिसंबर को थी ड्रग्स बेचने की योजना

पुलिस ने जब कार में बैठे यूसुफ, शकील और शाहरुख की तलाशी ली तो उनके पास से 18 ग्राम खतरनाक एमडी ड्रग्स मिली. आरोपियों ने ये कबूला कि वे 31 दिसंबर के लिए धार जिले से एमडी ड्रग्स को लेकर आए थे और उसे इंदौर में सप्लाई करने वाले थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स, कार और 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

INDORE MDMA DRUGS
तस्करी में इस्तेमाल की गई कार (Etv Bharat)

खुलेंगे ड्रग्स नेटवर्क के राज

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' पकड़े गए आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. साथ ही ये पता लगाया जा रहा है कि वे ड्रग्स कहां से लेकर आते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 30, 2024, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.