ETV Bharat / state

नौकर निकला 'दगाबाज', बिल्डर को बेहोश कर 1 करोड़ की चोरी, मालिक की थार से फरार - INDORE NAUKAR CHEATS OWNER

इंदौर में बिल्डर ने नेपाली युवक को काम पर रखा, लेकिन वही उन्हें जिंदगी भर का दर्द दे गया. एक करोड़ का चूना लगा दिया.

INDORE NAUKAR CHEATS OWNER
इंदौर में नौकर ने की मालिक के घर से चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

इंदौर: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में चोरी का अजीब मामला सामने आया है. पॉश कॉलोनी में रहने वाले एक बिल्डर के घर में नौकर ने ही करीब एक करोड़ रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. घटना को अंजाम देने वाला नौकर बिल्डर को पिछले कुछ दिनों से बेहोशी की गोली खाने में दे रहा था. शनिवार रात को जब बिल्डर बेहोश हो गए तो नौकर अपने एक साथी की सहायता से चोरी की घटना कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एजेंसी के जरिये नेपाली युवक को रखा था नौकरी पर
जानकारी के मुताबिक, बिल्डर मोहम्मद अनीस तेजाजी नगर की पॉश कॉलोनी में रहते हैं. 1 दिसंबर को दीपक नेपाली को बिल्डर ने अपने घर पर एक एजेंसी के माध्यम से नौकरी पर रखा था. आरोप है कि नौकरी पर आने के बाद से ही नौकर दीपक अपने मालिक अनीस को रात के खाने में नीद की गोलियां मिलाकर देने लगा. इस तरह से तीन दिनों तक नौकर ने बिल्डर को नीद की गोलियां दीं, जिसके बाद वह तीसरे दिन यानी शनिवार रात को बेहोश हो गए. रविवार सुबह दस बजे उठे तो घर का कीमती सामान घर से गायब था.

बिल्डर को बेहोश कर 1 करोड़ की चोरी (ETV Bharat)

हिडन कैमरे में कैद आरोप
गायब माल में सोने-चांदी के जेवरात और लाखों रुपए की नकदी थी. जिसकी अनुमानित कीमत मोहम्मद अनीस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए के आसपास बताई है. इसके बाद जब बिल्डर अनीस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो डीवीआर पानी के होद में गिरा हुआ था और नौकर दीपक नेपाली गायब था. लेकिन इस दौरान एक हिडन कैमरा जब बिल्डर ने देखा तो उसमें नौकर दीपक अपने एक साथी के साथ घर में चोरी करता हुआ नजर आया.

नौकर और साथी की तलाश में पुलिस
बिल्डर ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो नौकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर मालिक की थार गाड़ी से वहां से फरार होते हुए नजर आया. मामले में पुलिस ने थार गाड़ी को तीन इमली चौराहे से जप्त कर लिया और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि, ''बिल्डर ने चोरी की शिकायत की थी. सीसीटीवी फुटेज में नौकर अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देते नजर आया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

इंदौर: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में चोरी का अजीब मामला सामने आया है. पॉश कॉलोनी में रहने वाले एक बिल्डर के घर में नौकर ने ही करीब एक करोड़ रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. घटना को अंजाम देने वाला नौकर बिल्डर को पिछले कुछ दिनों से बेहोशी की गोली खाने में दे रहा था. शनिवार रात को जब बिल्डर बेहोश हो गए तो नौकर अपने एक साथी की सहायता से चोरी की घटना कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एजेंसी के जरिये नेपाली युवक को रखा था नौकरी पर
जानकारी के मुताबिक, बिल्डर मोहम्मद अनीस तेजाजी नगर की पॉश कॉलोनी में रहते हैं. 1 दिसंबर को दीपक नेपाली को बिल्डर ने अपने घर पर एक एजेंसी के माध्यम से नौकरी पर रखा था. आरोप है कि नौकरी पर आने के बाद से ही नौकर दीपक अपने मालिक अनीस को रात के खाने में नीद की गोलियां मिलाकर देने लगा. इस तरह से तीन दिनों तक नौकर ने बिल्डर को नीद की गोलियां दीं, जिसके बाद वह तीसरे दिन यानी शनिवार रात को बेहोश हो गए. रविवार सुबह दस बजे उठे तो घर का कीमती सामान घर से गायब था.

बिल्डर को बेहोश कर 1 करोड़ की चोरी (ETV Bharat)

हिडन कैमरे में कैद आरोप
गायब माल में सोने-चांदी के जेवरात और लाखों रुपए की नकदी थी. जिसकी अनुमानित कीमत मोहम्मद अनीस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए के आसपास बताई है. इसके बाद जब बिल्डर अनीस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो डीवीआर पानी के होद में गिरा हुआ था और नौकर दीपक नेपाली गायब था. लेकिन इस दौरान एक हिडन कैमरा जब बिल्डर ने देखा तो उसमें नौकर दीपक अपने एक साथी के साथ घर में चोरी करता हुआ नजर आया.

नौकर और साथी की तलाश में पुलिस
बिल्डर ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो नौकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर मालिक की थार गाड़ी से वहां से फरार होते हुए नजर आया. मामले में पुलिस ने थार गाड़ी को तीन इमली चौराहे से जप्त कर लिया और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि, ''बिल्डर ने चोरी की शिकायत की थी. सीसीटीवी फुटेज में नौकर अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देते नजर आया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.