इंदौर। इंदौर नगर निगम में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस घोटाले में पुलिस ने 4 केस दर्ज किए हैं. 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है.
फर्जी बिल लगाकर किया करोड़ों का घोटाला
बता दें कि इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल लगाकर करोड़ों का घोटाला किया गया है. फर्जी बिल पास करवाकर कुछ फर्मों ने करोड़ों डकार लिए. पुलिस ने एक और आरोपी मुरलीधरन को गिरफ्तार किया है. मुरलीधर इंदौर नगर निगम के लेखा विभाग में पदस्थ है. मुरलीधरन इस धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी भी है. उसकी मुख्य भूमिका ये थी कि फर्जी बिलों वाली फाइलों को सीधे रेवेन्यू विभाग में ले जाता था. इस दौरान वह किसी भी अधिकारी को नहीं बताता था. मुरलीधरन के गिरफ्त में आने के बाद इंदौर नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी भी पुलिस की जांच में आ सकते हैं.
ALSO READ: इंदौर नगर निगम में करोड़ों का फर्जी बिल घोटाला, जांच में बड़ा खुलासा, अफसरों-कर्मियों पर एक्शन शुरू इंदौर नगर निगम का कारनामा, बगैर बिल्डिंग बने कर दिया भुगतान, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप |
घोटाले के 4 आरोपी अभी फरार, पुलिस की दबिश जारी
अभी भी इस मामले में 4 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. बता दें कि पुलिस ने दो आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए इनाम घोषित किया है. वहीं दो आरोपियों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस की विभिन्न टीमें फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही हैं. प्रारंभिक तौर पर यह घोटाला पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक 59 करोड रुपए के आसपास है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं.