ETV Bharat / state

बिग क्रिकेट लीग में उतरेगी एमपी टाइगर्स की टीम, 12 दिसंबर से सूरत में मचाएगी धमाल - MP TIGERS TEAM LAUNCH IN INDORE

मध्य प्रदेश की अपनी क्रिकेट टीम एमपी टाइगर्स का स्क्वाड 12 दिसंबर से सूरत में अपनी परफार्मेंस से कहर बरपाएगा.

MP TIGERS TEAM LAUNCH IN INDORE
मध्य प्रदेश ने अपनी क्रिकेट टीम को किया लॉन्च (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 8:24 PM IST

इंदौर: आर्थिक राजधानी इंदौर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की अपनी क्रिकेट टीम एमपी टाइगर्स की आधिकारिक रूप से टीम घोषित की गई. यह टीम सूरत में 12 दिसंबर से शुरू होने वाले बिग क्रिकेट लीग(बीसीएल) में भाग लेगी. स्पोर्ट्समिट के स्वामित्व वाली एमपी टाइगर्स टीम का लक्ष्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है. इस क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमपी टाइगर्स ने बीसीएल में भाग लेने का फैसला किया है.

क्रिकेट प्रेमियों का सपना होगा साकार

आपको बता दें कि बीसीएल एक अनूठा टूर्नामेंट है, जो पेशेवर युवा और मेहनती क्रिकेटरों को खेलने का मौका देता है. फिलहाल, एमपी टाइगर्स ने अपने स्क्वाड में 10 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. इन खिलाड़ियों का चयन पूरे भारत में आयोजित हुए कई शिविरों के माध्यम से किया गया है.

एमपी टाइगर्स पिच पर मचाएंगे धमाल (ETV Bharat)

एमपी टाइगर्स टीम के लॉन्च के अवसर पर एमपी टाइगर्स के प्रमोटर राहुल भदौरिया ने बताया, "एमपी टाइगर्स का जन्म मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सपने के रूप में हुआ था. आज यह सपना साकार हो रहा है, हमने इस टीम को बनाने में बहुत मेहनत की है. हम उम्मीद करते हैं कि एमपी टाइगर्स बीसीएल में एक मजबूत दावेदार साबित होगी.

खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर मिलेगी पहचान

इस कार्यक्रम में शामिल मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित खिलाड़ी नमन ओझा ने कहा, "मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी क्रिकेट की बहुमुखी प्रतिभाएं हैं, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मंच नहीं मिल पा रहा था. अब बिग क्रिकेट लीग के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा.

एमपी टाइगर्स टीम के लॉन्च के अवसर पर बिग क्रिकेट लीग के अध्यक्ष आर पी सिंह, मप्र के प्रतिष्ठित खिलाड़ी नमन ओझा, भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण स्तम्भ संजय जगदाले, एमपी टाइगर्स के प्रमोटर राहुल भदौरिया, मध्य प्रदेश के रणजी आइकन जतिन सरसेना और प्रसिद्ध टीवी एंकर शैफाली बग्गा मौजूद थीं.

बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल) क्या है ?

बिग क्रिकेट लीग एक ऐसा प्लेटफार्म है. जहां फ्रेस क्रिकेटरों को अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है. यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्मों में खेलने का मौका मिल सकता है. बिग क्रिकेट लीग एक ऐसा विजन है जहां क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाला व्यक्ति मेगा स्टार बन सकता है. इसमें सेलेक्ट होने के बाद न्यू कमर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेल सकता है.

अनूठी अवधारणा और खिलाड़ियों का ड्राफ्ट

बिग क्रिकेट लीग में प्लेयर्स ड्राफ्ट के दौरान प्रत्येक फ्रेंचाइज में 18 खिलाड़ियों की एक टीम का चयन होगा. जिसमें 6 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, 6 भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर और दस स्थानीय महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. बीसीएल स्थानीय खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने का एक बार का मौका प्रदान करती है.

इंदौर: आर्थिक राजधानी इंदौर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की अपनी क्रिकेट टीम एमपी टाइगर्स की आधिकारिक रूप से टीम घोषित की गई. यह टीम सूरत में 12 दिसंबर से शुरू होने वाले बिग क्रिकेट लीग(बीसीएल) में भाग लेगी. स्पोर्ट्समिट के स्वामित्व वाली एमपी टाइगर्स टीम का लक्ष्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है. इस क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमपी टाइगर्स ने बीसीएल में भाग लेने का फैसला किया है.

क्रिकेट प्रेमियों का सपना होगा साकार

आपको बता दें कि बीसीएल एक अनूठा टूर्नामेंट है, जो पेशेवर युवा और मेहनती क्रिकेटरों को खेलने का मौका देता है. फिलहाल, एमपी टाइगर्स ने अपने स्क्वाड में 10 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. इन खिलाड़ियों का चयन पूरे भारत में आयोजित हुए कई शिविरों के माध्यम से किया गया है.

एमपी टाइगर्स पिच पर मचाएंगे धमाल (ETV Bharat)

एमपी टाइगर्स टीम के लॉन्च के अवसर पर एमपी टाइगर्स के प्रमोटर राहुल भदौरिया ने बताया, "एमपी टाइगर्स का जन्म मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सपने के रूप में हुआ था. आज यह सपना साकार हो रहा है, हमने इस टीम को बनाने में बहुत मेहनत की है. हम उम्मीद करते हैं कि एमपी टाइगर्स बीसीएल में एक मजबूत दावेदार साबित होगी.

खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर मिलेगी पहचान

इस कार्यक्रम में शामिल मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित खिलाड़ी नमन ओझा ने कहा, "मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी क्रिकेट की बहुमुखी प्रतिभाएं हैं, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मंच नहीं मिल पा रहा था. अब बिग क्रिकेट लीग के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा.

एमपी टाइगर्स टीम के लॉन्च के अवसर पर बिग क्रिकेट लीग के अध्यक्ष आर पी सिंह, मप्र के प्रतिष्ठित खिलाड़ी नमन ओझा, भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण स्तम्भ संजय जगदाले, एमपी टाइगर्स के प्रमोटर राहुल भदौरिया, मध्य प्रदेश के रणजी आइकन जतिन सरसेना और प्रसिद्ध टीवी एंकर शैफाली बग्गा मौजूद थीं.

बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल) क्या है ?

बिग क्रिकेट लीग एक ऐसा प्लेटफार्म है. जहां फ्रेस क्रिकेटरों को अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है. यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्मों में खेलने का मौका मिल सकता है. बिग क्रिकेट लीग एक ऐसा विजन है जहां क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाला व्यक्ति मेगा स्टार बन सकता है. इसमें सेलेक्ट होने के बाद न्यू कमर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेल सकता है.

अनूठी अवधारणा और खिलाड़ियों का ड्राफ्ट

बिग क्रिकेट लीग में प्लेयर्स ड्राफ्ट के दौरान प्रत्येक फ्रेंचाइज में 18 खिलाड़ियों की एक टीम का चयन होगा. जिसमें 6 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, 6 भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर और दस स्थानीय महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. बीसीएल स्थानीय खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने का एक बार का मौका प्रदान करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.