ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान खजराना से बरामद हुआ प्रतिबंधित दवा का जखीरा, जांच में जुटी पुलिस - Indore alphazolam pills recovered

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 6:07 PM IST

खजराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित अल्फा जोल्म दवा के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गाड़ी से करीब 225 अल्फा जोल्म की टैबलेट बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज पाए गए हैं.

INDORE ALPHAZOLAM PILLS RECOVERED
प्रतिबंधित दवा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

इंदौर। खजराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए स्टार चौराहा से प्रतिबंधित दवा अल्फा जोल्म के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान से प्रतिबंधित दवाइयां लाया था. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और आरोपी की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है.

प्रतिबंधित टैबलेट तस्कर को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

225 अल्फा जोल्म टैबलेट बरामद

खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इमरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा अल्फा जोल्म लेकर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे खजराना थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे पर रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी में छिपाकर बनाए गए 1 बॉक्स में करीब 225 अल्फा जोल्म की टैबलेट पाई गई. आरोपी से पूछताछ में प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि संभवत: आरोपी राजस्थान के कुछ ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिबंधित दवाइयां को लेकर इंदौर आ रहा था.

ये भी पढ़ें:

डिलीवरी बॉय के नाम पर अवैध शराब की करते थे तस्करी, मैहर पुलिस ने यूं किया पर्दाफाश

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी, ट्रैक्टर से पानी का टैंक ले जा रहा था शातिर, पुलिस ने चेक किया तो उड़े होश

आरोपी पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज

आरोपी दवाइयों को इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने वाला था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि "आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है." वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी के निशानदेही पर कुछ अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.

इंदौर। खजराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए स्टार चौराहा से प्रतिबंधित दवा अल्फा जोल्म के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान से प्रतिबंधित दवाइयां लाया था. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और आरोपी की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है.

प्रतिबंधित टैबलेट तस्कर को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

225 अल्फा जोल्म टैबलेट बरामद

खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इमरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा अल्फा जोल्म लेकर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे खजराना थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे पर रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी में छिपाकर बनाए गए 1 बॉक्स में करीब 225 अल्फा जोल्म की टैबलेट पाई गई. आरोपी से पूछताछ में प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि संभवत: आरोपी राजस्थान के कुछ ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिबंधित दवाइयां को लेकर इंदौर आ रहा था.

ये भी पढ़ें:

डिलीवरी बॉय के नाम पर अवैध शराब की करते थे तस्करी, मैहर पुलिस ने यूं किया पर्दाफाश

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी, ट्रैक्टर से पानी का टैंक ले जा रहा था शातिर, पुलिस ने चेक किया तो उड़े होश

आरोपी पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज

आरोपी दवाइयों को इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने वाला था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि "आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है." वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी के निशानदेही पर कुछ अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.