शिवपुरी: सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत न्यू ब्लॉक में एक विवाहिता का सुसाइड करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला जिद्दी और मानसिक बीमारी का शिकार थी. वहीं, महिला खुशबू शर्मा के मायके वालों ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने की आरोप लगाया है. कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है.
पति को बोली मंदिर जाने और कर लिया सुसाइड
मृतक खुशबू के पति पवन शर्मा ने बताया कि उसकी शादी करीब साढ़े 3 साल पहले हुई थी. दोनों की एक 2 साल की बच्ची भी है. शनिवार को खुशबू पति से मंदिर जाने के लिए बोली थी. जिसके बाद पवन शर्मा मंदिर चला गया था. जब वह वापस लौटा तो देखा अपनी पत्नी को मृत पाया. पवन ने बताया कि 1 महीने पहले ही उसके पिता की मौत हुई थी और आज उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. उसने बताया कि उसकी पत्नी जिद्दी थी और मानसिक रूप से बीमार होती जा रही थी.
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मायके वालों ने ससुराल वालों पर खुशबू की हत्या करने के आरोप लगाया है. उनका कहना है कि खुशबू के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस सहित उन्हें नहीं दी गई थी. ऐसा कोई साक्ष्य नहीं पाया गया जिससे साबित हो सके कि आत्महत्या की गई है. खुशबू के पिता का कहना है कि "सुबह 9 बजे बेटी से फोन पर अच्छे से बात हुई थी. 11 बजे खुशबू के आत्महत्या करने की सूचना मिली. लेकिन परिवार वालों पर हत्या की आशंका है."
इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने कहा, " तहसीलदार की मौजूदगी में पैनल से पोस्टमार्टम कराया है. वहीं, फरियादियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़ें: पबजी खेलने पर परिजन ने छीना मोबाइल, नाराज युवक ने मौत को लगाया गले बहू की आत्महत्या मामले में एडिशनल एसपी समेत तीन पर मामला दर्ज, सामने आई ये कहानी |
सुसाइड समस्या का हल नहीं
अगर आप किसा बात को लेकर परेशान हैं और आपके मन में सुसाइड के विचार आ रहे हैं तो ठहरिए, क्योंकि सुसाइड किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है. आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है. 04424640050 डायल करें और स्नेहा फाउंडेशन से बात करें. यहां आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई ना कोई मौजूद रहता है. यहां आपकी बात 24*7 सुनी जाएगी. इसके अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन नंबर- 9152987821 पर सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.