इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा अपना नाम वापस ले लिए जाने के बाद माना जा रहा है कि अब कांग्रेस के सामने कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं बचा है. लेकिन अब कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी मोती सिंह पटेल ने कांग्रेस की टिकट से दावा ठोका है. इसके लिए मोती सिंह पटेल ने इंदौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मोती सिंह का कहना है "अब उन्हीं को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया जाना चाहिए. क्योंकि संविधान में इसका उल्लेख है."
देर शाम तक कांग्रेस भी कर सकती है घोषणा
कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल ने दावा किया "निर्वाचन आयोग में इस तरह के प्रावधान हैं कि यदि पहले कैंडिडेट द्वारा नाम वापस ले लिया जाता है तो वैकल्पिक प्रत्याशी को पार्टी का अधिकृत कैंडिडेट माना जाता है. अब वह कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर पूरी दमखम से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं." बता दें कि इंदौर में एक दिन पहले मचे राजनीतिक घमासान के बाद अब कांग्रेस खुद भी अपने वैकल्पिक कैंडिडेट को लेकर मंथन कर रही है. मंगलवार देर शाम तक कांग्रेस अपने वैकल्पिक प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.
ALSO READ: सूरत के बाद इंदौर में कांग्रेस ने छोड़ा मैदान, प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने बीजेपी ज्वाइन की कैसे हो गया इंदौर में 'बम' विस्फोट, किसी को भनक नहीं लगी, MP की सियासत गर्माई |
सब्सीट्यूट कैंडिडेट मोती सिंह पटेल ने ठोका दावा
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम का नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल ने इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के चिह्न पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. मोती सिंह पटेल का कहना है "कांग्रेस ने जो भी फार्म जारी किया था, उसमें अप्रूव्ड कैंडिडेट अक्षय बम का नाम था और सब्सीट्यूट कैंडिडेट में मेरा नाम था. कानून यह कहता है कि यदि मुख्य कैंडिडेट अपना नाम वापस ले लेता है तो उसकी जगह सब्सीट्यूट कैंडिडेट का नाम मंजूर किया जाना चाहिए. हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है. जिस पर फैसला शाम तक आएगा." इधर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शाम तक अपने अधिकृत प्रत्याशी का नाम घोषित कर सकते हैं.