इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में इंदौर के बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी घेरा. राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने तो यहां तक कह दिया कि अच्छा है उन्हें आना चाहिए लेकिन जो भी कांग्रेस के पास बचा है वह भी खत्म हो जाएगा.
कांग्रेस पर हमलावर हुए भाजपा नेता
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी के द्वारा अलग-अलग तरह से तैयारी की जा रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी मध्य प्रदेश में अपने चुनाव अभियान के लिए कमर कस ली है. जहां जीतू पटवारी इंदौर में बैठक लेने वाले हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन की भी बैठक भोपाल में होनी है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी मध्य प्रदेश दौरा होना है इसको लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और जीतू पटवारी के साथ ही राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथ लिया.
सपा और इंडिया गठबंधन पर सवाल
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी का पर्चा रिजेक्ट होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाया कि आप देख सकते हो वह कितने पढ़े-लिखे हैं. जब सपा प्रत्याशी को पर्चा भरना नहीं आ रहा है तो आप समझ सकते हैं. महापौर ने यहां तक कहा कि लोगों को समझना होगा कि उन्हें मोदी जी के साथ रहना है या फिर ऐसे लोगों के साथ जो पर्चा ही नहीं भर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP में सतह पर दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, घोषणा पत्र के बाद 3 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान खजुराहो से नामांकन रद्द होने के विरोध में सपा प्रत्याशी मीरा यादव सुप्रीम कोर्ट जाएंगी |
'जो बचा है वह भी समाप्त हो जाएगा'
इधर,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि "अच्छा है वह मध्य प्रदेश का दौरा करने के लिए आ रहे हैं लेकिन जो बचा है वह भी समाप्त हो जाएगा". जिस तरह से भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को घेरा उसके बाद आने वाले दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी भाजपा नेताओं को जमकर घेरने की तैयारी कर रहे हैं.