इंदौर: पातालपानी रोड पर 2 लेपर्ड देखे जाने की सूचना सामने आई है. इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 2 तेंदुए देखे जा रहे हैं. यह वीडियो पातालपानी के पास मलेडी गांव के बताए जा रहे हैं. वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
2 तेंदुआ आराम फरमाते कैमरे में हुए कैद
इंदौर के महू मानपुर के जंगलों में बाघ और लेपर्ड होने की पुष्टि कई बार वन विभाग और ग्रामीणों ने भी की है. इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें 2 तेंदुए आराम फरमाते नजर आ रहें हैं. जिसे गांव के ही बलराम नाम के व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि कई घंटों तक लेपर्ड सड़क किनारे आराम से बैठे रहे और फिर जंगल की ओर चले गए.
ये भी पढ़ें: शिकार की तलाश में जंगल छोड़ रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल रिहायशी इलाके में तेंदुए की एंट्री, झाड़ियों में शिकार की तलाश में घूमते दिखा वन्यजीव |
वन विभाग ने नहीं की है पुष्टि
इंदौर से 40 किलोमीटर दूर पातालपानी रोड पर देर रात 2 लेपर्ड के घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया गया कि इस वीडियो की जानकारी वन विभाग को लगी है, लेकिन अभी तक वन विभाग की ओर से इस मामले को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि पूरे ही मामले की जांच की बात की जा रही है.