इंदौर: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच एक बार फिर दिग्विजय सिंह और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आमने-सामने हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह द्वारा महाकुंभ को आस्था का इवेंट बनाने संबंधी बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. बुधवार को इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''दिग्विजय सिंह प्रयागराज में स्नान करने गए यह बड़ी और खुशी की बात है. लेकिन गंगा नदी से निकलते ही उन्होंने फिर वैसा ही बयान दिया. ऐसे बयान देने वाले लोगों के बारे में कहा गया है कि ऐसे लोगों पर कितनी ही गंगा नदी डाल दो उन पर कोई असर नहीं होने वाला. कम से कम गंगा से निकलकर तो कुछ अच्छा बोलना चाहिए.''
इतनी भीड़ आएगी अंदाजा नहीं था
#WATCH | Prayagraj, UP: Congress MP Digvijay Singh says, " ...i have been coming for the holy bath in the last three maha kumbhs. for me, this is not a matter of politics but a matter of devotion... if parking space was made on every road, there would be no traffic jams... we have… https://t.co/3Ch9gRQFrP pic.twitter.com/1MCmmmjduy
— ANI (@ANI) February 12, 2025
- 'मित्र का हेलीकॉप्टर मिला तो आसानी से आ गए', दिग्विजय सिंह ने बेटे संग महाकुंभ में लगाई डूबकी
- महाकुंभ, मोदी और ट्रंप पर बोले दिग्विजय सिंह, रीवा में कहा- चुनाव आयोग सरकार की एजेंट
- संगम में लगाई मोहन यादव ने डुबकी, उठते ही साथ दिखे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा
आज प्रयागराज में मेरे पिता दिग्विजय सिंह जी के साथ महाकुंभ माघ पूर्णिमा के पावन दिन पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ गंगा यमुना सरस्वती, सूर्यदेव भगवान, हमारे पितरों व देवी देवताओं का आशीर्वाद और असीम कृपा सदैव बनी रहे। @digvijaya_28 #Mahakumbh pic.twitter.com/ruVBFRCenU
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) February 12, 2025
सज्जन सिंह पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
गौरतलब है कि, दिग्विजय सिंह माघ पूर्णिमा के दिन अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि, ''भाजपा को महाकुंभ जैसे आस्था के विषय को इवेंट नहीं बनना चाहिए.'' इधर कैलाश विजयवर्गीय ने सिख दंगों के मामले में दोषी ठहराए गए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह मामले में कहा सिखों के खिलाफ हिंसा के कारण ही उस दौरान सिख समाज को हिंदू धर्म से अलग करने का प्रयास किया गया. लिहाजा ऐसे मामले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए.''