इंदौर : इंदौर में जैन समाज का भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम चल रहा है. इंदौर में चातुर्मास करने वाले न मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा "108 मंडलीय श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन है." 15 नवंबर को विजय नगर बिजनेस पार्क स्थित ग्राउंड पर इसका आयोजन होगा. बंगाली कारीगरों द्वारा मुख्य पंडाल सहित प्रदर्शनी पंडाल, भोजन पंडाल, संत निवास को सजाया गया है.
रथावर्तन महोत्सव में 28 राज्यों के जैन संत
इस महोत्सव में 28 राज्यों के जैन धर्मावलंबी भी शामिल होकर मुनिश्री का आशीर्वाद ले रहे हैं. यह महोत्सव पूरी तरीके से हाईटेक हो रहा है. बता दे कि जैन समाज इंदौर की मेजबानी में एवं मुनि प्रमाण सागर जी महाराज के सान्निध्य में इस महोत्सव का शुभारंभ 7 नवंबर को हुआ. 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव की शुरुआत घटयात्रा से हुई. कल के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं.
- ये जैन संत देते हैं 200 सवालों का एक साथ जवाब, सिर्फ 30 मिनट में, साधना शक्ति कमाल
- जैन धर्म का 10 हजार पेज का अनूठा ग्रंथ, कैलिफोर्निया और शिकागो यूनिवर्सिटी पुस्तकालय की बढ़ा रहा शोभा
योगी व धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बोले जैन संत
मीडिया से बात करते हुए मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा "हम बंट जाएंगे तो छंट जाएंगे और बच नहीं पाएंगे." पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर कहा "मैं न धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री न किसी अन्य की बात का कोई समर्थन करता हूं बल्कि मैं भारतीय परंपरा का समर्थक हूं, जहां जिसकी आस्था है, वहां उनका स्थान सुरक्षित रहना चाहिए. जो लोग आस्था ही नहीं रखते उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए."