ETV Bharat / state

मौसम विभाग का हीट अलर्ट: साल 2024 में टूटेंगे गर्मी के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में झमाझम बारिश - HEAT WAVE ALERT

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. कई शहरों में इस बार गर्मी ऐसा रौद्र रूप दिखाएगी जैसा पहले कभी नहीं हुआ होगा.

HEAT WAVE ALERT MP
इस बार गर्मी तोड़ सकती है सारे रिकॉर्ड
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 11:13 AM IST

इंदौर. मार्च से ही गर्मी ने अपना ट्रेलर दिखाना शुरू कर दिया था तो वहीं अप्रैल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है. लेकिन ये तो सिर्फ शुरुआत है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार की गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम विभाग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया. कहा जा रहा है कि देश का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इस बार भीषण गर्मी की मार झेलेगा.

इस बार गर्मी तोड़ सकती है सारे रिकॉर्ड

इस वजह से पड़ेगी भीषण गर्मी

बात करें मध्यप्रदेश की तो मौसम विभान ने कहा है कि प्रदेश के कई शहरों में इस साल गर्मी के रिकॉर्ड टूटेंगे. दरअसल, इसकी वजह है 'अल नीनो', जिसके चलते आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री की वृद्धि हो जाएगी. आमतौर पर गर्मियों में औसतन ठंडे रहने वाले मालवा अंचल के मौसम में भी लगातार बदलाव नजर आ रहा है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही अब तेज धूप पड़ने के कारण दिन का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री तक पहुंच रहा है. यही स्थिति न्यूनतम तापमान की है, जो 20 डिग्री से ज्यादा है.

ज्यादा दिनों तक चलेगी लू

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. कई शहरों में इस बार गर्मी ऐसा रौद्र रूप दिखाएगी जैसा पहले कभी नहीं हुआ होगा. माना जा रहा है कि देश के 70 से 75 फीसदी क्षेत्र इस बार अधिक गर्मी की मार झेलेंगे, जिस वजह से रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़ जाएगा. मौसम विभाग प्रदेश के ज्यादार जिलों में भयानक लू चलने के आसार जताए हैं, कहा जा रहा है कि इस बार प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लू की अवधि ज्यादा होगी.

Read more -

गर्मी और हीट स्ट्रोक का 'काल' बनेंगे यह फल, धूप से लड़ने की ताकत देगा 'नारियल पानी'

मार्च में मई जैसी गर्मी, पश्चिमी मध्यप्रदेश में दो दिन बाद पारा 40 पार करेगा

हल्की बारिश से बढ़ेगी उमस

संभावना ये भी जताई जा रही है कि 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में बादल छाएंगे और बारिश की भी संभावना है .इस दौरान एक बार लोग उमस से बेचैन होंगे .फिलहाल इन दिनों तापमान में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से कई तरह की बीमारियों भी लोगों को हो रही हैं.

इंदौर. मार्च से ही गर्मी ने अपना ट्रेलर दिखाना शुरू कर दिया था तो वहीं अप्रैल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है. लेकिन ये तो सिर्फ शुरुआत है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार की गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम विभाग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया. कहा जा रहा है कि देश का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इस बार भीषण गर्मी की मार झेलेगा.

इस बार गर्मी तोड़ सकती है सारे रिकॉर्ड

इस वजह से पड़ेगी भीषण गर्मी

बात करें मध्यप्रदेश की तो मौसम विभान ने कहा है कि प्रदेश के कई शहरों में इस साल गर्मी के रिकॉर्ड टूटेंगे. दरअसल, इसकी वजह है 'अल नीनो', जिसके चलते आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री की वृद्धि हो जाएगी. आमतौर पर गर्मियों में औसतन ठंडे रहने वाले मालवा अंचल के मौसम में भी लगातार बदलाव नजर आ रहा है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही अब तेज धूप पड़ने के कारण दिन का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री तक पहुंच रहा है. यही स्थिति न्यूनतम तापमान की है, जो 20 डिग्री से ज्यादा है.

ज्यादा दिनों तक चलेगी लू

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. कई शहरों में इस बार गर्मी ऐसा रौद्र रूप दिखाएगी जैसा पहले कभी नहीं हुआ होगा. माना जा रहा है कि देश के 70 से 75 फीसदी क्षेत्र इस बार अधिक गर्मी की मार झेलेंगे, जिस वजह से रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़ जाएगा. मौसम विभाग प्रदेश के ज्यादार जिलों में भयानक लू चलने के आसार जताए हैं, कहा जा रहा है कि इस बार प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लू की अवधि ज्यादा होगी.

Read more -

गर्मी और हीट स्ट्रोक का 'काल' बनेंगे यह फल, धूप से लड़ने की ताकत देगा 'नारियल पानी'

मार्च में मई जैसी गर्मी, पश्चिमी मध्यप्रदेश में दो दिन बाद पारा 40 पार करेगा

हल्की बारिश से बढ़ेगी उमस

संभावना ये भी जताई जा रही है कि 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में बादल छाएंगे और बारिश की भी संभावना है .इस दौरान एक बार लोग उमस से बेचैन होंगे .फिलहाल इन दिनों तापमान में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से कई तरह की बीमारियों भी लोगों को हो रही हैं.

Last Updated : Apr 4, 2024, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.