ETV Bharat / state

क्लास में मोबाइल लेकर आई थी स्टूडेंट्स! टीचर पर घटिया हरकत का आरोप, जांच शुरु - teacher remove girl students cloth

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 11:59 AM IST

इंदौर के एक सरकारी स्कूल में टीचर पर छात्राओं के पकड़े उतारकर चेकिंग करने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद छात्राओं के परिजन ने थाने में शिकायत की है.

teacher remove girl students clothes
टीचर पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने के आरोप (ETV Bharat)

इंदौर: स्कूल में मोबाइल लाने पर छात्राओं को क्या सजा मिल सकती है इसकी बानगी है इंदौर का शासकीय कन्या विद्यालय. आरोप है कि एक शिक्षिका ने अपनी ही क्लास की छात्राओं के पास मोबाइल होने की आशंका में छात्राओं को निर्वस्त्र करके चेकिंग की. कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो स्कूल में हंगामा हो गया. हालांकि परिजनों की शिकायत पर अब प्राचार्य ने इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

टीचर ने छात्राओं के साथ ही शर्मनाक हरकत (ETV Bharat)

मोबाइल चेकिंग को लेकर छात्राओं को निवस्त्र करने के आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शहर के बड़े गणपति मंदिर स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ाने वाली टीचर जया पवार को किसी छात्रा ने शिकायत की उनकी क्लास में कुछ छात्राओं के पास मोबाइल है. हालांकि इसके पहले क्लास में एक छात्रा के पास मोबाइल पाया गया था. इसके बाद टीचर बारी-बारी से कई छात्राओं को वॉशरूम में ले गई और उनके कपड़े उतार कर मोबाइल की जांच करने लगी. इस दौरान एक छात्रा ने उसे पीरियड होने के कारण कपड़े नहीं उतरने की गुहार लगाई तो टीचर ने उसे पीटना शुरू कर दिया. टीचर ने अपने मोबाइल से उस छात्रा के वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद उस छात्रा को अपने कपड़े उतारने पड़े हालांकि उसके पास कोई मोबाइल नहीं मिला.

कार्रवाई बजाए प्राचार्य ने छात्राओं को पीटा
इस स्थिति से दुखी पीड़ित छात्रा ने यह बात अपनी सहेली को बताई तो सहेली के जरिए यह घटना उसके परिजनों को पता चली. इसके बाद परिजन ने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत प्रिंसिपल सीमा जैन से की लेकिन इस दौरान पता चला कि प्राचार्य ने भी इस मामले में उल्टे स्कूल की छात्राओं के साथ मारपीट की है. स्कूल में मौजूद पीड़ित छात्रा की मां का कहना था कि, ''मोबाइल नहीं होने के बावजूद टीचर ने इस तरह का अभद्र व्यवहार उनकी बेटी के साथ किया, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन ना तो टीचर को सामने लाना चाहता है ना ही इतने गंभीर मामले में खुद आगे लेकर कोई कार्रवाई करना चाहता है.''

Also Read:

रेप के आरोपी को ऐसी सजा! परिजनों ने बलात्कारी को नग्न करके पीटा, वीडियो वायरल

8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता, टीचर ने गर्म प्रेस से जलाया हाथ, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

शिक्षक की मारपीट का मामला, कोचिंग संचालकों ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को गिरफ्तार करो वरना

मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजन का कहना था कि एक दो नहीं स्कूल में पढ़ने वाली 9 छात्राओं की कपड़े उतार कर तलाशी ली गई है. जब शिकायत की तो प्राचार्य सीमा जैन ने पहले तो उल्टे छात्रा को ही पीटा उसके बाद लिखित में आवेदन देने को कहा. लिहाजा उन्हें पूरे मामले की लिखित शिकायत की गई है. मल्हारगंज थाने के सब इंस्पेक्टर एम धुर्वे का कहना है कि, ''स्कूल में छात्राओं के पकड़े उतारकर मोबाइल चेक करने की शिकायत हमारे पास पहुंची है. परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले को जांच में लिया है.''

इंदौर: स्कूल में मोबाइल लाने पर छात्राओं को क्या सजा मिल सकती है इसकी बानगी है इंदौर का शासकीय कन्या विद्यालय. आरोप है कि एक शिक्षिका ने अपनी ही क्लास की छात्राओं के पास मोबाइल होने की आशंका में छात्राओं को निर्वस्त्र करके चेकिंग की. कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो स्कूल में हंगामा हो गया. हालांकि परिजनों की शिकायत पर अब प्राचार्य ने इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

टीचर ने छात्राओं के साथ ही शर्मनाक हरकत (ETV Bharat)

मोबाइल चेकिंग को लेकर छात्राओं को निवस्त्र करने के आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शहर के बड़े गणपति मंदिर स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ाने वाली टीचर जया पवार को किसी छात्रा ने शिकायत की उनकी क्लास में कुछ छात्राओं के पास मोबाइल है. हालांकि इसके पहले क्लास में एक छात्रा के पास मोबाइल पाया गया था. इसके बाद टीचर बारी-बारी से कई छात्राओं को वॉशरूम में ले गई और उनके कपड़े उतार कर मोबाइल की जांच करने लगी. इस दौरान एक छात्रा ने उसे पीरियड होने के कारण कपड़े नहीं उतरने की गुहार लगाई तो टीचर ने उसे पीटना शुरू कर दिया. टीचर ने अपने मोबाइल से उस छात्रा के वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद उस छात्रा को अपने कपड़े उतारने पड़े हालांकि उसके पास कोई मोबाइल नहीं मिला.

कार्रवाई बजाए प्राचार्य ने छात्राओं को पीटा
इस स्थिति से दुखी पीड़ित छात्रा ने यह बात अपनी सहेली को बताई तो सहेली के जरिए यह घटना उसके परिजनों को पता चली. इसके बाद परिजन ने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत प्रिंसिपल सीमा जैन से की लेकिन इस दौरान पता चला कि प्राचार्य ने भी इस मामले में उल्टे स्कूल की छात्राओं के साथ मारपीट की है. स्कूल में मौजूद पीड़ित छात्रा की मां का कहना था कि, ''मोबाइल नहीं होने के बावजूद टीचर ने इस तरह का अभद्र व्यवहार उनकी बेटी के साथ किया, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन ना तो टीचर को सामने लाना चाहता है ना ही इतने गंभीर मामले में खुद आगे लेकर कोई कार्रवाई करना चाहता है.''

Also Read:

रेप के आरोपी को ऐसी सजा! परिजनों ने बलात्कारी को नग्न करके पीटा, वीडियो वायरल

8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता, टीचर ने गर्म प्रेस से जलाया हाथ, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

शिक्षक की मारपीट का मामला, कोचिंग संचालकों ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को गिरफ्तार करो वरना

मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजन का कहना था कि एक दो नहीं स्कूल में पढ़ने वाली 9 छात्राओं की कपड़े उतार कर तलाशी ली गई है. जब शिकायत की तो प्राचार्य सीमा जैन ने पहले तो उल्टे छात्रा को ही पीटा उसके बाद लिखित में आवेदन देने को कहा. लिहाजा उन्हें पूरे मामले की लिखित शिकायत की गई है. मल्हारगंज थाने के सब इंस्पेक्टर एम धुर्वे का कहना है कि, ''स्कूल में छात्राओं के पकड़े उतारकर मोबाइल चेक करने की शिकायत हमारे पास पहुंची है. परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले को जांच में लिया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.