इंदौर: रशियन कारोबारी के खिलाफ दिल्ली के व्यापारियों ने मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंचकर एक बार फिर शिकायत की है. रूसी कारोबारी गौरव अहलावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, गौरव अहलावत ने भी दिल्ली के व्यापारियों पर खराब प्रोडक्ट देने व मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
दिल्ली के व्यापारियों ने क्या कहा?
दिल्ली के व्यापारियों के मुताबिक, वह पिछले कई सालों से गौरव अहलावत के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने के लिए इंदौर आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन पुलिस जनसुनवाई के दौरान मिला है. दिल्ली के व्यापारियों ने आरोप लगाया, '' गौरव अहलावत की आदत है कि उसे जिसके रुपए हड़पने होते हैं, उनके रुपए हड़पने के बाद उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट करवा देता है. गौरव के रिश्तेदार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, जिनके दबाव में दिल्ली पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. इसी के चलते वह इंदौर आकर पुलिस को शिकायत कर रहे हैं.''
रशियन कारोबारी ने भी लगाए गंभीर आरोप
कारोबारी अजीत त्रिपाठी ने आरोप लगाया '' गौरव ने कई लोगों को ठगकर पैसा बनाया है. कुछ साल पहले तक इनका अस्तित्व नहीं था, लेकिन आज इनके पास करोड़ों रुपए हैं. इन्होंने जिसके साथ व्यापार किया है, उसे ही धोखा दिया है और अब यह हमें ठग कर हमारी शिकायत कर रहे हैं. गौरव मीडिया के सामने आकर हमारे 4 सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं. गौरव को अगर हमारे प्रोडक्ट क्वालिटी से शिकायत थी तो उन्होने हमें जानकारी क्यों नहीं दी. गौरव के द्वारा हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.''
- PMO ने सुनी रशियन व्यापारी की फरियाद, सीएम हेल्पलाइन को जारी हुआ तगड़ा आदेश
- रशियन व्यापारी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली से इंदौर तक जुड़ा तार
गौरव अहलावत ने आरोपों को बताया झूठा
वहीं, रशियन कारोबारी ने भी दिल्ली के व्यापारियों के द्वारा लगाए आरोप को झूठा बताते हुए कई तरह के आरोप लगाए हैं. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है और संभवत: जल्द ही जांच के बाद इस पूरे मामले में पुलिस आगे करवाई कर सकती है. इसके पहले गौरव ने इंदौर के लसूडिया थाने में शिकायत करते हुए कन्फेक्शनरी व्यापारी संजय जैसवानी और उनके परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए करोड़ों रुपए की फैक्ट्री हड़पने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.