ETV Bharat / state

गजब हो गया! महिला ने भीख मांगकर 45 दिन में कमाए ढाई लाख, बच्चों को भी भिक्षावृत्ति में धकेला - mother forced to child for beg

Millionaire Beggar Woman: एमपी के इंदौर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पता चला है कि यहां एक महिला भिखारी ने 45 दिन में भीख मांगकर ढाई लाख रुपए कमाए हैं.

indore Millionaire Beggar Woman
गजब हो गया, महिला ने भीख मांगकर 45 दिन में कमाए ढाई लाख
author img

By PTI

Published : Feb 13, 2024, 7:52 PM IST

इंदौर। जिले में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का दावा है कि 40 वर्षीय महिला ने महज 45 दिन में भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमाए हैं. वह अपनी आठ वर्षीय बेटी समेत तीन नाबालिग संतानों को भी भिक्षावृत्ति में धकेल चुकी है. प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर को भिक्षुकमुक्त शहर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन 'प्रवेश' की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया कि 'हमने इंदौर-उज्जैन रोड के लव-कुश चौराहे पर इंद्रा बाई (40) को हाल में भीख मांगते पकड़ा है. हमें उसके पास से 19,200 रुपये की नकदी मिली.'

महिला भिखारी ने 45 दिन में कमाए ढाई लाख

रूपाली जैन के मुताबिक, 'इंद्रा ने उन्हें बताया कि उसने पिछले 45 दिन में भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमाए हैं. जिनमें से एक लाख रुपये उसने अपने सास-ससुर को भेज दिए. 50,000 रुपये बैंक खाते में जमा किए और 50,000 रुपये सावधि जमा योजना (एफडी) में निवेश किए हैं. उन्होंने दावा किया कि इंदौर में पेशेवर तौर पर भीख मांगने वाले 150 लोगों के समूह में शामिल महिला के परिवार की राजस्थान में जमीन और दो मंजिला मकान भी है. रूपाली जैन ने कहा,'इंद्रा के नाम से उसके पति ने मोटरसाइकिल खरीदी है. भीख मांगने के बाद वह और उसका पति इसी मोटरसाइकिल पर बैठकर शहर में घूमता है.'

उज्जैन महाकाल लोक बनने से बढ़ी भिखारी महिला की कमाई

गैर सरकारी संगठन की प्रमुख के मुताबिक, 'महिला का कहना है कि उज्जैन में महाकाल लोक गलियारा बनने के बाद भिक्षावृत्ति से उसके परिवार की कमाई बढ़ गई है, क्योंकि इस धार्मिक नगरी की ओर जाने वाले ज्यादातर श्रद्धालुओं की गाड़ियां इंदौर के लव-कुश चौराहे के यातायात सिग्नल पर रुकती है. उन्होंने ने कहा कि इंद्रा बाई के पांच बच्चों में से दो बच्चे राजस्थान में हैं. वह तीन बच्चों के साथ इंदौर में भीख मांग रही थी. उन्होंने बताया कि अपने परिवार द्वारा भिक्षावृत्ति में धकेले गए इन बच्चों में शामिल आठ साल की लड़की को बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखा गया है.'

भिखारी महिला को किया गया गिरफ्तार

रूपाली जैन ने कहा कि महिला के दो लड़के भिक्षावृत्ति उन्मूलन दल को देखकर भाग गए, जिनकी उम्र नौ वर्ष और 10 वर्ष है. बाणगंगा थाने के उप निरीक्षक ईश्वरचंद्र राठौड़ ने बताया कि भीख मांगने के दौरान पकड़े जाने के बाद इंद्रा ने कथित तौर पर उग्र बर्ताव किया और गैर सरकारी संगठन की एक महिला कार्यकर्ता से विवाद किया. उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय महिला को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिये की जाने वाली एहतियातन गिरफ्तारी) के तहत एहतियातन गिरफ्तार किया.

यहां पढ़ें...

भिक्षावृत्ति में धकेले गए बच्चों का बचाने का लक्ष्य

उप निरीक्षक ने बताया कि 'महिला को एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की अदालत में पेश किया गया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया.' केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिक्षुकमुक्त बनाए जाने की प्रायोगिक (पायलट) परियोजना शुरू की है. जिसमें इंदौर शामिल है. इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया,'हमने शहर में भिक्षावृत्ति में धकेले गए सभी बच्चों को बचाने का लक्ष्य तय किया है. अब तक ऐसे 10 बच्चों को बचाकर शासकीय बाल गृह भेजा गया है.' उन्होंने बताया कि बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोहों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

इंदौर। जिले में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का दावा है कि 40 वर्षीय महिला ने महज 45 दिन में भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमाए हैं. वह अपनी आठ वर्षीय बेटी समेत तीन नाबालिग संतानों को भी भिक्षावृत्ति में धकेल चुकी है. प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर को भिक्षुकमुक्त शहर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन 'प्रवेश' की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया कि 'हमने इंदौर-उज्जैन रोड के लव-कुश चौराहे पर इंद्रा बाई (40) को हाल में भीख मांगते पकड़ा है. हमें उसके पास से 19,200 रुपये की नकदी मिली.'

महिला भिखारी ने 45 दिन में कमाए ढाई लाख

रूपाली जैन के मुताबिक, 'इंद्रा ने उन्हें बताया कि उसने पिछले 45 दिन में भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमाए हैं. जिनमें से एक लाख रुपये उसने अपने सास-ससुर को भेज दिए. 50,000 रुपये बैंक खाते में जमा किए और 50,000 रुपये सावधि जमा योजना (एफडी) में निवेश किए हैं. उन्होंने दावा किया कि इंदौर में पेशेवर तौर पर भीख मांगने वाले 150 लोगों के समूह में शामिल महिला के परिवार की राजस्थान में जमीन और दो मंजिला मकान भी है. रूपाली जैन ने कहा,'इंद्रा के नाम से उसके पति ने मोटरसाइकिल खरीदी है. भीख मांगने के बाद वह और उसका पति इसी मोटरसाइकिल पर बैठकर शहर में घूमता है.'

उज्जैन महाकाल लोक बनने से बढ़ी भिखारी महिला की कमाई

गैर सरकारी संगठन की प्रमुख के मुताबिक, 'महिला का कहना है कि उज्जैन में महाकाल लोक गलियारा बनने के बाद भिक्षावृत्ति से उसके परिवार की कमाई बढ़ गई है, क्योंकि इस धार्मिक नगरी की ओर जाने वाले ज्यादातर श्रद्धालुओं की गाड़ियां इंदौर के लव-कुश चौराहे के यातायात सिग्नल पर रुकती है. उन्होंने ने कहा कि इंद्रा बाई के पांच बच्चों में से दो बच्चे राजस्थान में हैं. वह तीन बच्चों के साथ इंदौर में भीख मांग रही थी. उन्होंने बताया कि अपने परिवार द्वारा भिक्षावृत्ति में धकेले गए इन बच्चों में शामिल आठ साल की लड़की को बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखा गया है.'

भिखारी महिला को किया गया गिरफ्तार

रूपाली जैन ने कहा कि महिला के दो लड़के भिक्षावृत्ति उन्मूलन दल को देखकर भाग गए, जिनकी उम्र नौ वर्ष और 10 वर्ष है. बाणगंगा थाने के उप निरीक्षक ईश्वरचंद्र राठौड़ ने बताया कि भीख मांगने के दौरान पकड़े जाने के बाद इंद्रा ने कथित तौर पर उग्र बर्ताव किया और गैर सरकारी संगठन की एक महिला कार्यकर्ता से विवाद किया. उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय महिला को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिये की जाने वाली एहतियातन गिरफ्तारी) के तहत एहतियातन गिरफ्तार किया.

यहां पढ़ें...

भिक्षावृत्ति में धकेले गए बच्चों का बचाने का लक्ष्य

उप निरीक्षक ने बताया कि 'महिला को एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की अदालत में पेश किया गया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया.' केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिक्षुकमुक्त बनाए जाने की प्रायोगिक (पायलट) परियोजना शुरू की है. जिसमें इंदौर शामिल है. इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया,'हमने शहर में भिक्षावृत्ति में धकेले गए सभी बच्चों को बचाने का लक्ष्य तय किया है. अब तक ऐसे 10 बच्चों को बचाकर शासकीय बाल गृह भेजा गया है.' उन्होंने बताया कि बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोहों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.