इंदौर: शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में घरेलू कलह को लेकर पत्नी हिंसक हो गई. दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पत्नी ने विवाद के दौरान अपने पति पर एसिड फेंककर जानलेवा हमला किया. महिला के हमले में जख्मी हुए पति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.
बाथरूम में घुसते ही पत्नी ने किया पति पर हमला
पुलिस के अनुसार चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश पर उसकी ही पत्नी ने एसिड फेंका. इसके बाद पत्नी पति को बाथरूम में बंद कर फरार हो गई. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पड़ोसियों के अनुसार बीते 6 साल से पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है. दोनों के 4 बच्चे भी हैं. घटना के समय बच्चे सो रहे थे. सोमवार को भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान जब पति बाथरूम में गया तो पत्नी ने पीछे से एसिड अटैक किया.
- सौतन बनी शैतान, चाकू से हमले कर महिला को खून से नहलाया
- उज्जैन में बीजेपी विधायक के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं पर हमला
- पति पर पत्नी और बेटा-बेटी पर हमले का आरोप, बेटे की मौत, वजह जान चौंक जाएंगे
पति के बयान लेने के बाद ही तस्वीर साफ होगी
एसिड अटैक करने के बाद पत्नी ने पति को बाथरूम में बंद किया और भाग गई. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "पति का इलाज चल रहा है. वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसके ठीक होते ही बयान लिए जाएंगे. विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी हुई है."