ETV Bharat / state

इंदौर में पुलिस ने पुलिस को पकड़ा, सामने आया नकली वर्दी का खेल - indore fake police officer - INDORE FAKE POLICE OFFICER

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में लोग तब हैरान रह गए जब पुलिस ने एक पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पता चला कि जिसे पकड़ा गया है वह फर्जी वर्दी पहने हुआ था. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

indore fake police officer
इंदौर में असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिसकर्मी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 11:37 AM IST

इंदौर में असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिसकर्मी

इंदौर. इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने टोल टैक्स बचाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर वहां से निकलने का प्रयास किया. लेकिन यातायात पुलिस ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि युवक टोल कर्मियों को चकमा देने के लिए बिना फास्ट टैग वाली गाड़ी लेकर निकलता था.

ऐसे पकड़ा गया नकली सब इंस्पेक्टर

दरअसल, स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर रौब झाड़ने के मामले में इससे पहले भी पुलिस द्वारा कई युवकों को वर्दी और हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है. ठीक इसी तरह का ये मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है. जहां यातायात पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक पुलिस की हाफ वर्दी पहने मौके पर पहुंचा. यातायात पुलिस को उसकी टू स्टार वर्दी और नीचे पहनी हुई पेंट पर शक हुआ, जिसके बाद उसे पकड़कर विजयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :

मंडला पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को किया गिरफ्तार, लोकेशन चेंज कर पुलिस को दे रहा था चकमा

बहन के साथ छिप-छिप कर करता था बात इसलिए भाई ने उतारा मौत के घाट

मंदसौर जिले का निवासी है संदिग्ध युवक

बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से मंदसौर जिले का रहने वाला है. उसका नाम अंकित है और उसने जो पुलिस की हाफ वर्दी पहन रखी थी उसमें दो स्टार भी लगे हुए थे और पुलिस का मोनो भी लगा हुआ था. मामले को लेकर डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि फिलहाल, पुलिस उससे तमाम पहलुओं पर पूछताछ कर रही है कि उसने नकली वर्दी पहनकर और किन घटनाओं को अंजाम दिया है.

इंदौर में असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिसकर्मी

इंदौर. इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने टोल टैक्स बचाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर वहां से निकलने का प्रयास किया. लेकिन यातायात पुलिस ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि युवक टोल कर्मियों को चकमा देने के लिए बिना फास्ट टैग वाली गाड़ी लेकर निकलता था.

ऐसे पकड़ा गया नकली सब इंस्पेक्टर

दरअसल, स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर रौब झाड़ने के मामले में इससे पहले भी पुलिस द्वारा कई युवकों को वर्दी और हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है. ठीक इसी तरह का ये मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है. जहां यातायात पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक पुलिस की हाफ वर्दी पहने मौके पर पहुंचा. यातायात पुलिस को उसकी टू स्टार वर्दी और नीचे पहनी हुई पेंट पर शक हुआ, जिसके बाद उसे पकड़कर विजयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :

मंडला पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को किया गिरफ्तार, लोकेशन चेंज कर पुलिस को दे रहा था चकमा

बहन के साथ छिप-छिप कर करता था बात इसलिए भाई ने उतारा मौत के घाट

मंदसौर जिले का निवासी है संदिग्ध युवक

बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से मंदसौर जिले का रहने वाला है. उसका नाम अंकित है और उसने जो पुलिस की हाफ वर्दी पहन रखी थी उसमें दो स्टार भी लगे हुए थे और पुलिस का मोनो भी लगा हुआ था. मामले को लेकर डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि फिलहाल, पुलिस उससे तमाम पहलुओं पर पूछताछ कर रही है कि उसने नकली वर्दी पहनकर और किन घटनाओं को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.