ETV Bharat / state

इंदौर में डॉक्टर्स ने किया कमाल, जटिल सर्जरी कर गरीब परिवार के मासूम का पैर कटने से बचाया - Indore Doctors complex surgery - INDORE DOCTORS COMPLEX SURGERY

इंदौर में डॉ.अजय ठाकुर ने एक बच्चे के पैर की जटिल सर्जरी करके उसे नई जिंदगी दी. इस बच्चे के पैर में इतनी गंभीर चोट थी कि पैर काटने की नौबत आ गई थी. लेकिन डॉ. अजय ठाकुर ने अपनी कुशलता से करिश्मा कर दिया.

Indore Doctors complex surgery
इंदौर में डॉक्टर्स का फिर कमाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 3:52 PM IST

जटिल सर्जरी कर गरीब परिवार के मासूम का पैर कटने से बचाया (ETV BHARAT)

इंदौर। इंदौर में 7 साल के बच्चे का पैर कटने से बच गया. दरअसल, यह गरीब बच्चा एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके माता-पिता गरीब होने के कारण उसका पर्याप्त इलाज नहीं करवा पा रहे थे. मामले के अनुसार कुछ दिनों पूर्व देवास के पास स्थित गांव डाबरी में सड़क हादसे में 7 वर्षीय मरीज का पैर एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फैक्चर होने के साथ गंभीर घाव हो गया. पैर का पंजा लगभग अलग होने की स्थिति के कारण देवास के डॅाक्टरों ने बच्चों को इंदौर रेफर किया.

डॉक्टर्स ने दी पैर कटवाने की सलाह

इंदौर में अस्पताल के डॅाक्टरों ने बच्चे का पैर काटने की सलाह दी. पैर काटने की स्थिति में बच्चे के हमेशा के लिए विकलांग होने के डर से परिजन परेशान हो गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इसके बाद वे इंडेक्स अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टर उन्हें जब बच्चे को देखा तो पता चला बच्चे का पैर का पंजा लगभग काला पड़ चुका है. पैर के काला पड़ने की स्थिति में उसे काटकर अलग करने के अलावा सामान्य तौर पर विकल्प नहीं रहता, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने दो दिन में दो ऑपरेशन कर बच्चे के गंभीर घाव के साथ उसके पैर के फ्रैक्चर को ठीक किया और इसके बाद बच्चे का पैर काटने से बचा लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल एम्स में फिर करिश्मा, स्पाइनल से 40 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला, 15 घंटे चली सर्जरी

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग महिला की भोपाल एम्स में सफल सर्जरी, आहार नली में बीमारी, पानी पीना भी मुश्किल था

अस्पताल ने आर्थिक मदद भी की

इंडेक्स अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अजय ठाकुर ने बताया "बच्चे के दाएं पैर के पंजे में गंभीर घाव होने के साथ दोनों उंगलियां फ्रैक्चर के बाद काली पड़ गई थी. गाड़ी के टायर में पैर फंसने के कारण काफी गंभीर घाव भी हो गए थे. ऑपरेशन के दौरान पहले स्किन ग्राफ्टिंग के जरिए उसके पैर के गंभीर घाव को ठीक ठीक किया क्योंकि पैरों में मसल्स बहुत होती है, जो हादसे के बाद कटने से क्रश हो जाती हैं. यही नहीं बच्चों की नर्व्स बहुत महीन होती है. इसी वजह से यह सर्जरी बेहद कठिन थी. अस्पताल प्रशासन ने 7 वर्षीय मरीज की इंडेक्स संजीवनी योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद भी की."

जटिल सर्जरी कर गरीब परिवार के मासूम का पैर कटने से बचाया (ETV BHARAT)

इंदौर। इंदौर में 7 साल के बच्चे का पैर कटने से बच गया. दरअसल, यह गरीब बच्चा एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके माता-पिता गरीब होने के कारण उसका पर्याप्त इलाज नहीं करवा पा रहे थे. मामले के अनुसार कुछ दिनों पूर्व देवास के पास स्थित गांव डाबरी में सड़क हादसे में 7 वर्षीय मरीज का पैर एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फैक्चर होने के साथ गंभीर घाव हो गया. पैर का पंजा लगभग अलग होने की स्थिति के कारण देवास के डॅाक्टरों ने बच्चों को इंदौर रेफर किया.

डॉक्टर्स ने दी पैर कटवाने की सलाह

इंदौर में अस्पताल के डॅाक्टरों ने बच्चे का पैर काटने की सलाह दी. पैर काटने की स्थिति में बच्चे के हमेशा के लिए विकलांग होने के डर से परिजन परेशान हो गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इसके बाद वे इंडेक्स अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टर उन्हें जब बच्चे को देखा तो पता चला बच्चे का पैर का पंजा लगभग काला पड़ चुका है. पैर के काला पड़ने की स्थिति में उसे काटकर अलग करने के अलावा सामान्य तौर पर विकल्प नहीं रहता, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने दो दिन में दो ऑपरेशन कर बच्चे के गंभीर घाव के साथ उसके पैर के फ्रैक्चर को ठीक किया और इसके बाद बच्चे का पैर काटने से बचा लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल एम्स में फिर करिश्मा, स्पाइनल से 40 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला, 15 घंटे चली सर्जरी

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग महिला की भोपाल एम्स में सफल सर्जरी, आहार नली में बीमारी, पानी पीना भी मुश्किल था

अस्पताल ने आर्थिक मदद भी की

इंडेक्स अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अजय ठाकुर ने बताया "बच्चे के दाएं पैर के पंजे में गंभीर घाव होने के साथ दोनों उंगलियां फ्रैक्चर के बाद काली पड़ गई थी. गाड़ी के टायर में पैर फंसने के कारण काफी गंभीर घाव भी हो गए थे. ऑपरेशन के दौरान पहले स्किन ग्राफ्टिंग के जरिए उसके पैर के गंभीर घाव को ठीक ठीक किया क्योंकि पैरों में मसल्स बहुत होती है, जो हादसे के बाद कटने से क्रश हो जाती हैं. यही नहीं बच्चों की नर्व्स बहुत महीन होती है. इसी वजह से यह सर्जरी बेहद कठिन थी. अस्पताल प्रशासन ने 7 वर्षीय मरीज की इंडेक्स संजीवनी योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद भी की."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.