इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में हीरक जयंती वर्ष के मौके पर होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. यह आयोजन 19 सितंबर को विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में होगा. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन और जिला प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा हुआ है. राष्ट्रपति भवन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया.
अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया
डीएवीवी के ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति भवन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर तैयारी करने के दिशा निर्देश दिए गए. इसी के चलते व्यवस्थाओ में बदलाव भी किया जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारी का जायज़ा लेने पहुंची उपायुक्त सपना लोवंशी के अनुसार "राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त मिनट टू मिनट कार्यक्रम के आधार पर तैयारी की जा रही है."
ALSO READ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, 19 नहीं अब इस तारीख को आएंगी इंदौर एमपी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तय करेगा प्राइवेट कॉलेजों की कोर्स फीस, बड़ा अपडेट |
जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारी में जुटा
राष्ट्रपति की गरिमामय उपस्थित को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं. जिनमें मंच, बैठक व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. सभी तैयारियां जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का रजिस्टर अजय वर्मा के अनुसार "राष्ट्रपति 19 सितंबर को दोपहर 3 बजे आयोजन में शामिल होंगी. राष्ट्रपति भवन से कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हो चुकी है. उसी के आधार पर तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रबंधन और जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम की रिहर्सल भी की गई है."