ETV Bharat / state

निगम कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे नाराज पूर्व मंत्री, अधिकारियों को दे दी चेतावनी - RATLAM POOR ROAD CONDITION

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी घटिया सड़क निर्माण की शिकायत लेकर पहुंचे नगर निगम, बोले अगली बार अनशन पर बैठूंगा.

RATLAM MUNICIPAL CORPORATION
पूर्व मंत्री शिकायत लेकर पहुंचे निगम आयुक्त ऑफिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 2:09 PM IST

रतलाम: शहर के नगर निगम क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आया है. नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है. पूर्व मंत्री ने 2 महीने पहले काम में हुए लापरवाही की निगम आयुक्त को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बुधवार को एक बार फिर से उन्होंने नगर निगम पहुंचकर अधिकारियों की आलोचना की और चेतावनी भी दे डाली.

पूर्व मंत्री दो महीने में दूसरी बार शिकायत लेकर पहुंचे

दरअसल, रतलाम के बाजार क्षेत्र में बीते महीने सड़क निर्माण का कार्य हुआ था, लेकिन कुछ ही महीनों में सीमेंट-कंक्रीट से बनी सड़क उखड़ने लगी. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसके अलावा कई अन्य जगहों में नगर निगम द्वारा निर्मित सड़कें उखड़ने लगी हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने इसकी शिकायत निगम आयुक्त से की थी और दो महीने में दूसरी बार वे फिर शिकायत लेकर पहुंचे. उन्होंने नगर आयुक्त को शिकायत के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अनशन पर बैठूंगा.

घटिया सड़क निर्माण की शिकायत लेकर पहुंचे नगर निगम (ETV Bharat)

त्योहारों की वजह से कार्रवाई में देरी

पूर्व मंत्री कोठारी ने दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर अधिकारियों की क्लास लगा दी. उन्होंने अधिकारी से कहा, " मैं आपके पास पब्लिसिटी करने नहीं आया हूं, कोई चुनाव भी नहीं लड़ना है. अगर नगर निगम अधिकारी कोई एक्शन नहीं लेता है तो मुझे अगली बार अनशन पर बैठना पड़ेगा." वहीं, नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा, "त्योहारों की वजह से बाजार में सड़कों की मरम्मत करने का कार्य शुरू नहीं हो सका. जल्द ही इसमें सुधार कर लिया जाएगा."

रतलाम: शहर के नगर निगम क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आया है. नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है. पूर्व मंत्री ने 2 महीने पहले काम में हुए लापरवाही की निगम आयुक्त को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बुधवार को एक बार फिर से उन्होंने नगर निगम पहुंचकर अधिकारियों की आलोचना की और चेतावनी भी दे डाली.

पूर्व मंत्री दो महीने में दूसरी बार शिकायत लेकर पहुंचे

दरअसल, रतलाम के बाजार क्षेत्र में बीते महीने सड़क निर्माण का कार्य हुआ था, लेकिन कुछ ही महीनों में सीमेंट-कंक्रीट से बनी सड़क उखड़ने लगी. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसके अलावा कई अन्य जगहों में नगर निगम द्वारा निर्मित सड़कें उखड़ने लगी हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने इसकी शिकायत निगम आयुक्त से की थी और दो महीने में दूसरी बार वे फिर शिकायत लेकर पहुंचे. उन्होंने नगर आयुक्त को शिकायत के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अनशन पर बैठूंगा.

घटिया सड़क निर्माण की शिकायत लेकर पहुंचे नगर निगम (ETV Bharat)

त्योहारों की वजह से कार्रवाई में देरी

पूर्व मंत्री कोठारी ने दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर अधिकारियों की क्लास लगा दी. उन्होंने अधिकारी से कहा, " मैं आपके पास पब्लिसिटी करने नहीं आया हूं, कोई चुनाव भी नहीं लड़ना है. अगर नगर निगम अधिकारी कोई एक्शन नहीं लेता है तो मुझे अगली बार अनशन पर बैठना पड़ेगा." वहीं, नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा, "त्योहारों की वजह से बाजार में सड़कों की मरम्मत करने का कार्य शुरू नहीं हो सका. जल्द ही इसमें सुधार कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.