मैहर: जाको राखे साईंया मार सके ना कोय. मैहर से इस कहावत को चरितार्थ करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटना के बावजूद एक युवक जीवत बच गया. दरअसल युवक के ऊपर तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलट गया. लेकिन हादसे के बाद तुरंत युवक उठ खड़ा हुआ. वहीं, चालक सहित ऑटो में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मां शारदा के दर्शन कर लौट रहा था युवक
इस घटना के बारे में बताया गया कि एक युवक अपने परिवार के साथ मां शारदा देवी के दर्शन कर वापस लौट रहा था. तभी सड़क पर जूते की लेस बांध रहे युवक पर एक ऑटो पलट गया. इसके बाद युवक से टकराते हुए ऑटो ने 2 पलटी मार ली, जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए, लेकिन युवक को सिर्फ मामूली चोटें ही आई. घटना के तुरंत बाद वह उठ खड़ा हुआ और सड़क किनारे भागा. बताया गया कि ऑटो डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गया था.
- उज्जैन दर्शन कर निकले यात्री भीषण सड़क हादसे का शिकार, कोहरे में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस
- नये साल की खुशियां मातम में बदलीं, हरदा में सड़क हादसे मे जीजा साले सहित चार की मौत
पुलिस ने ऑटो को किया जब्त
इस हादसे के बाद ऑटो चालक मौके पर से फरार हो गया. वहीं, ऑटो में सवार 2 अन्य घायलों को मैहर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया रहा है. इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो को जब्त कर थाने ले गई और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है. ऑटो की रफ्तार देख लोग कह रहे हैं कि युवक ने मौत को मात दे दी.