इंदौर। इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार सायबर संबंधी अपराध की ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. सायबर संबंधी अपराधों में कई बार शिकायतकर्ता एक थाने से दूसरे थाने भटकता रहता है लेकिन उसकी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होती है. इसी समस्या के समाधान के लिए इंदौर में प्रत्येक थाने पर एक सायबर डेस्क की शुरुआत की गई है.
पुलिस स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया "शहर में लगातार सायबर अपराध बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर कई फरियादियों को परेशान होना पड़ता था. जिसको ध्यान में रखते हुए एक नवाचार शुरू किया गया है. जोन 2 के तहत आने वाले थाने कनाड़िया, खजराना, परदेसी पुरा, एमआईजी, लसूडिया, तिलक नगर और विजयनगर पर सायबर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. सायबर संबंधी अपराधों से कैसे निपटना है, इसको लेकर पुलिस थाने के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है."
ALSO READ: पीएम आवास की राशि पर डाका, भोले भाले किसान को शातिर बदमाश ने यूं बनाया शिकार सायबर ठगों का नया तरीका -"मैडम ! यूके से आपके नाम पर गिफ्ट बॉक्स आया है, कस्टम चार्ज भर दें" |
सायबर अपराध से जुड़ी शिकायतें दर्ज होंगी
सायबर अपराध संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत इस डेस्क पर की जा सकती है. ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंक से संबंधित धोखाधड़ी, ओटीपी से संबंधित धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से संबंधित धोखाधड़ी एवं अन्य किसी भी प्रकार की सायबर संबंधित धोखाधड़ी होने पर सीधे अपने संबंधित थाने पर जाकर सायबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. बता दें अभी शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत लेकर क्राइम ब्रांच व सायबर सेल जाना होता था लेकिन जिस तरह से इंदौर के जॉन 2 में इसकी शुरुआत हुई है. पुलिस ने उम्मीद जताई कि ये हेल्प डेस्क काफी कारगर साबित होगी.