ETV Bharat / state

इंदौर में डॉगी से बर्बरता का वीडियो वायरल, जाल में फंसाकर डंडों से पीटा - INDORE CRUELTY WITH DOG

इंदौर में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग के साथ अत्याचार का वीडियो वायरल हो रहा है. डॉग को बेरहमी से डंडों से पीटा.

INDORE CRUELTY WITH DOG
इंदौर में डॉगी के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 12:29 PM IST

इंदौर। इंदौर में स्ट्रीट डॉग के साथ शर्मनाक हरकत की गई. एक युवक ने डॉग पकड़ने के लिए तेंदुए को पकड़ने वाले जाल का इस्तेमाल किया. जाल में फंसने के बाद डॉग को जमकर पीटा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले के अनुसार इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीटकर गंभीर घायल किया

स्ट्रीट डॉग को जाल में फंसाने के बाद युवक ने उसे डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद डॉग को खुले मैदान में छोड़कर फिर उसके साथ डंडे से पीटा गया. जैसे ही सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में गुस्सा फैल गया. पुलिस को डॉग लवर्स ने शिकायत की. लसुड़िया पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है "डॉग के साथ और मानवीय व्यवहार करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

ये खबरें भी पढ़ें...

सड़क पर चिल कर रहे थे कुत्ते के बच्चे, कार चालक ने रौंदकर मार डाला, वीडियो कर देगा इमोशनल

युवक पर चढ़ी सनक, स्ट्रीट डॉग्स पर की दनादन फायरिंग, गोली लगने से एक बेजुबान की मौत

इंदौर और भोपाल में डॉग्स के साथ अत्याचार की घटनाएं

बता दें कि इंदौर और भोपाल में स्ट्रीट डॉग के साथ शर्मनाक हरकतों के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इन मामलों में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पशुओं पर अत्याचार के खिलाफ संगठनों की सक्रियता से मामलों में कुछ कमी तो आई है लेकिन ऐसी हरकतें जब सामने आती हैं तो ये सवाल फिर उठने लगता है कि जानवरों को पीटकर इंसान आखिर क्या साबित करना चाहता है.

इंदौर। इंदौर में स्ट्रीट डॉग के साथ शर्मनाक हरकत की गई. एक युवक ने डॉग पकड़ने के लिए तेंदुए को पकड़ने वाले जाल का इस्तेमाल किया. जाल में फंसने के बाद डॉग को जमकर पीटा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले के अनुसार इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीटकर गंभीर घायल किया

स्ट्रीट डॉग को जाल में फंसाने के बाद युवक ने उसे डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद डॉग को खुले मैदान में छोड़कर फिर उसके साथ डंडे से पीटा गया. जैसे ही सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में गुस्सा फैल गया. पुलिस को डॉग लवर्स ने शिकायत की. लसुड़िया पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है "डॉग के साथ और मानवीय व्यवहार करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

ये खबरें भी पढ़ें...

सड़क पर चिल कर रहे थे कुत्ते के बच्चे, कार चालक ने रौंदकर मार डाला, वीडियो कर देगा इमोशनल

युवक पर चढ़ी सनक, स्ट्रीट डॉग्स पर की दनादन फायरिंग, गोली लगने से एक बेजुबान की मौत

इंदौर और भोपाल में डॉग्स के साथ अत्याचार की घटनाएं

बता दें कि इंदौर और भोपाल में स्ट्रीट डॉग के साथ शर्मनाक हरकतों के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इन मामलों में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पशुओं पर अत्याचार के खिलाफ संगठनों की सक्रियता से मामलों में कुछ कमी तो आई है लेकिन ऐसी हरकतें जब सामने आती हैं तो ये सवाल फिर उठने लगता है कि जानवरों को पीटकर इंसान आखिर क्या साबित करना चाहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.