ETV Bharat / state

पीएमओ का फर्जी लेटर बनाकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी की सिफारिश, जानें क्या है पूरा मामला - नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा

Indore fake letter of PMO : इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में एक कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए पीएम आफिस का फर्जी लेटर बनाकर नौकरी दिलाने की सिफारिश करने वाले फरार आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है.

fake letter of PMO for Recommending job in private company
पीएमओ का फर्जी लेटर बनाकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी की सिफारिश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 3:40 PM IST

इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री कार्यालय का नक़ली पत्र जारी कर नौकरी की सिफारिश करने वाला शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी पत्र के माध्यम से अवंतिका गैस लिमिटेड में नौकरी दिलाने की सिफारिश की थी. आरोपी वर्तमान में दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में कार्यरत है. आरोपी ने यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर विजय नगर स्थित अवंतिका गैस के कार्यालय में फर्जी लेटर भेजा था.

नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा

आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर फर्ज़ी तरीके से नौकरी दिलाने व ठगी करने वाले अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों फरियादी राहुल पस्तोर ने एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवंतिका गैस कंपनी में नौकरी लगाने के नाम से पीएमओ के नाम का सिफ़ारिश पत्र भेजा गया.

ALSO READ:

आरोपी ने बताई पूरी साजिश

प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवंतिका कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए कूटरचित पत्र तैयार किया जाना पाया गया. जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच में 420, 467, 468, 471,34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया था. प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी की तकनीकी जानकारी निकालकर जांच की गई. आरोपी दीपक अवस्थी को पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने फर्जी तरीके से पीएमओ का लेटर तैयार कर अपनी नौकरी अवंतिका में लगवाने के लिए ये पत्र दिया था.

इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री कार्यालय का नक़ली पत्र जारी कर नौकरी की सिफारिश करने वाला शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी पत्र के माध्यम से अवंतिका गैस लिमिटेड में नौकरी दिलाने की सिफारिश की थी. आरोपी वर्तमान में दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में कार्यरत है. आरोपी ने यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर विजय नगर स्थित अवंतिका गैस के कार्यालय में फर्जी लेटर भेजा था.

नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा

आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर फर्ज़ी तरीके से नौकरी दिलाने व ठगी करने वाले अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों फरियादी राहुल पस्तोर ने एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवंतिका गैस कंपनी में नौकरी लगाने के नाम से पीएमओ के नाम का सिफ़ारिश पत्र भेजा गया.

ALSO READ:

आरोपी ने बताई पूरी साजिश

प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवंतिका कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए कूटरचित पत्र तैयार किया जाना पाया गया. जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच में 420, 467, 468, 471,34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया था. प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी की तकनीकी जानकारी निकालकर जांच की गई. आरोपी दीपक अवस्थी को पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने फर्जी तरीके से पीएमओ का लेटर तैयार कर अपनी नौकरी अवंतिका में लगवाने के लिए ये पत्र दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.