ETV Bharat / state

बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी मोमबत्ती - Congress protest for power cut

इंदौर में भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस अब सड़क पर उतर आई है. कांग्रेसियों ने बिजली कटौती के विरोध में यहां अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है.

Congress protest for power cut Indore
विद्युत विभाग के अधिकारियों को मोमबत्ती देकर प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 1:31 PM IST

इंदौर. शहर में गर्मी की वजह से लोग हलाकान हैं पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दिन में भी कटौती की जा रही है. इससे जनता त्रस्त हो गई है, जिसके बाद इंदौर कांग्रेस ने इसे लेकर मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार को इंदौर के पोलो ग्राउंड स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और अधिकारियों को मोमबत्ती भेंट कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

इस वजह से कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इंदौर शहर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती करके विद्युत विभाग लोगों को परेशान कर रहा है. कई बार जब बिजली की समस्याओं को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को फोन किया जाता है तो उचित जवाब भी नहीं दिया जाता. इस कारण लोग घंटों परेशान रहते हैं. इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को मोमबत्ती भेंट कर विरोध जताया गया. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में उचित कार्रवाई की जाएगी.

Read more -

सावधान, भीषण गर्मी के बीच इस दिन हीट वेव की होने जा रही है एंट्री , हो जाइये तैयार -

इंदौर में हीटवेव से बुरे हाल

गौरतबल है कि इंदौर में लगातार हो रहे मौसम में बदलाव से लोगों की बेचैन है. वहीं बिजली कटौती से परेशानी कई गुना बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से इंदौर भीषण गर्मी की चपेट में है और यहां का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है.

इंदौर. शहर में गर्मी की वजह से लोग हलाकान हैं पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दिन में भी कटौती की जा रही है. इससे जनता त्रस्त हो गई है, जिसके बाद इंदौर कांग्रेस ने इसे लेकर मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार को इंदौर के पोलो ग्राउंड स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और अधिकारियों को मोमबत्ती भेंट कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

इस वजह से कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इंदौर शहर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती करके विद्युत विभाग लोगों को परेशान कर रहा है. कई बार जब बिजली की समस्याओं को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को फोन किया जाता है तो उचित जवाब भी नहीं दिया जाता. इस कारण लोग घंटों परेशान रहते हैं. इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को मोमबत्ती भेंट कर विरोध जताया गया. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में उचित कार्रवाई की जाएगी.

Read more -

सावधान, भीषण गर्मी के बीच इस दिन हीट वेव की होने जा रही है एंट्री , हो जाइये तैयार -

इंदौर में हीटवेव से बुरे हाल

गौरतबल है कि इंदौर में लगातार हो रहे मौसम में बदलाव से लोगों की बेचैन है. वहीं बिजली कटौती से परेशानी कई गुना बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से इंदौर भीषण गर्मी की चपेट में है और यहां का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.