इंदौर। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग तरह से भाजपा को घेरने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाने और इंदौर सांसद को गृहमंत्री बनाने को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के भीतर अब मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठ रही है.
शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाने की मांग
इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री व इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को गृहमंत्री बनाने की मांग की है. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ''भाजपा के भीतर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आवाज उठ रही है. मगर सभी भाजपा नेता डरे हुए हैं. इसलिए मोदी और शाह का खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं. आज देश की जनता ने मोदी और शाह को नकार दिया है.''
ये भी पढ़ें: एमपी में जिस कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ उसके कार्यकर्ताओं ने मनाया इस बात का जश्न इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट |
शिवराज सिंह, मोदी से ज्यादा योग्य
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि ''शहर कांग्रेस कमेटी व मध्य प्रदेश राजीव विकास केंद्र द्वारा इंदौर में भाजपा के कार्यालय पर एक नाटक का मंचन किया. भाजपा पर तंज कसते हुए शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का मुखौटा लगाकर शिवराज को प्रधानमंत्री और शंकर लालवानी को गृहमंत्री बनने की मांग की है. शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा योग्य हैं और तानाशाह भी नहीं है. शिवराज साढ़े आठ लाख वोटों से चुनाव जीते हैं और लगभग 18 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. कई बार मध्य प्रदेश से सांसद भी रहे हैं. उन्हें कामकाज का हर लिहाज से अनुभव है. शिवराज परफेक्ट हैं, वह पिछड़े वर्ग से हैं, संघी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 8 साल छोटे भी हैं.''