ETV Bharat / state

थोड़ा और दो मालिक! ऊंट के मुंह में जीरा नहीं सिगरेट, धूम्रपान करते हुए वीडियो वायरल - cigarette in camels mouth - CIGARETTE IN CAMELS MOUTH

सिगरेट की लत बहुत बुरी होती है. यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है. क्या आपने किसी जानवर को सिगरेट पीते हुए देखा है, तो आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन इंदौर में एक ऊंट सिगरेट पीने हुए नजर आ रहा है. यह बात पशु प्रेमियों को नगवार गुजरी. अब सिगरेट पिलाने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

CIGARETTE IN CAMELS MOUTH
ऊंट के मुंह में जीरा नहीं सिगरेट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 4:32 PM IST

ऊंट के मुंह में जीरा नहीं सिगरेट

इंदौर। एक कहावत है 'ऊंट के मुंह में जीरा'. लेकिन ऊंट के मुंह में सिगरेट यह पहली बार सुनने को मिला है. जी हां इंदौर में एक ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद पशु प्रेमी नाराज हो गए. जैसे ही वीडियो पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों तक पहुंचा पूरे मामले में उन्होंने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

CIGARETTE IN CAMELS MOUTH
पिपुल्स फॉर एनिमल ने दर्ज कराई शिकायत

सिगरेट पीते हुए ऊंट का वीडियो वायरल

मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र नखराली ढाणी का है. नखराली ढाणी में एक ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सिगरेट पिलाने वाला रिसोर्ट का कर्मचारी है. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पिपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों को लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. राऊ पुलिस को ऊंट को किस तरह से सिगरेट पिलाई जा रही है इसका वीडियो भी दिया है. पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

Also Read
उज्जैन में क्रूरता की हदें पार! युवकों ने कुते को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

Babulal Jandel Unique Campaign: एमपी के नेताओं का अजब-गजब प्रचार, ऊंट पर सवार होकर प्रचार करने निकले बाबूलाल जंडेल

कुत्ते के लिए चाहिए इंसाफ! 'सुल्तान' को न्याय न मिलने के कारण 600 लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार, देश का पहला मामला

पिपुल्स फॉर एनिमल ने दर्ज कराई शिकायत

पिपुल्स फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन का कहना है कि ''मामले में नखराली ढाणी में मौजूद एक ऊंट को वहां के कर्मचारियों के द्वारा सिगरेट पिलाई जा रही है. जिसका वीडियो सामने आया है और इसी पूरे मामले में राऊ पुलिस को शिकायत की है. इस तरह से ऊंट को सिगरेट पिलाना पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है. अतः इसी के चलते पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.'' जांच के बाद पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता सहित अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर सकती है.

ऊंट के मुंह में जीरा नहीं सिगरेट

इंदौर। एक कहावत है 'ऊंट के मुंह में जीरा'. लेकिन ऊंट के मुंह में सिगरेट यह पहली बार सुनने को मिला है. जी हां इंदौर में एक ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद पशु प्रेमी नाराज हो गए. जैसे ही वीडियो पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों तक पहुंचा पूरे मामले में उन्होंने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

CIGARETTE IN CAMELS MOUTH
पिपुल्स फॉर एनिमल ने दर्ज कराई शिकायत

सिगरेट पीते हुए ऊंट का वीडियो वायरल

मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र नखराली ढाणी का है. नखराली ढाणी में एक ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सिगरेट पिलाने वाला रिसोर्ट का कर्मचारी है. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पिपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों को लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. राऊ पुलिस को ऊंट को किस तरह से सिगरेट पिलाई जा रही है इसका वीडियो भी दिया है. पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

Also Read
उज्जैन में क्रूरता की हदें पार! युवकों ने कुते को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

Babulal Jandel Unique Campaign: एमपी के नेताओं का अजब-गजब प्रचार, ऊंट पर सवार होकर प्रचार करने निकले बाबूलाल जंडेल

कुत्ते के लिए चाहिए इंसाफ! 'सुल्तान' को न्याय न मिलने के कारण 600 लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार, देश का पहला मामला

पिपुल्स फॉर एनिमल ने दर्ज कराई शिकायत

पिपुल्स फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन का कहना है कि ''मामले में नखराली ढाणी में मौजूद एक ऊंट को वहां के कर्मचारियों के द्वारा सिगरेट पिलाई जा रही है. जिसका वीडियो सामने आया है और इसी पूरे मामले में राऊ पुलिस को शिकायत की है. इस तरह से ऊंट को सिगरेट पिलाना पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है. अतः इसी के चलते पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.'' जांच के बाद पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता सहित अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर सकती है.

Last Updated : Apr 18, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.