इंदौर। चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा अंतिम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें इंदौर के नीरज गुप्ता ने ऑल इंडिया में 6वीं रैंक हासिल की है. नीरज गुप्ता के अलावा मध्य प्रदेश के कई और टॉपर हैं. 6वीं रैंक हासिल करने वाले नीरज ने बताया कि अगर कड़ी मेहनत और लगन से प्रयास किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है.
नीरज ने बताए सफलता के राज
इंदौर शहर के रहने वाले नीरज गुप्ता की इस उपलब्धि को लेकर परिवार में काफी खुशी का माहौल है. प्रदेश में पहला और देश में छठवां स्थान हासिल करने वाले नीरज का कहना है कि अगर कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य के लिए प्रयास किया जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है, जरूरत है कि हम पूरे फोकस के साथ अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ें. नीरज गुप्ता ने अपनी सफलता के लिए किए गए प्रयासों को साझा करते हुए कहा कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे. इस सफलता में टीचर दोस्तों और परिवार का बेहद सपोर्ट रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने सामान्य जीवन को भी उतना ही समय दिया जितना पढ़ाई को दिया था. समय पर मूवी देखना दोस्तों के साथ घूमने और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहना जारी रखा था. इन सभी को भी समय दिया पर पढ़ाई पर हमेशा अपना फोकस जारी रखा.
ये भी पढ़ें: श्योपुर की तुलसी की पहले गरीबी पर फतह, फिर मिला देश के टॉप कॉलेज में टॉप रैंक, बजा डंका मां मजदूर-पिता मिस्त्री बेटा अफसर, UPSC में छोटे शहर के बेटे-बेटियों की सफलता की बड़ी कहानी |
एमएनसी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं नीरज
नीरज गुप्ता का कहना है कि अगर आपको सही समय पर सही मार्गदर्शन मिलता है तो आप सफलता के रास्ते पर हमेशा आगे बढ़ते हैं. नीरज ने बताया कि वह आगे चलकर एमएनसी कंपनी में जॉब कर चीजों को समझना चाहते हैं. वहीं इस फील्ड से जुड़े बच्चों को मार्गदर्शन भी देने का काम करेंगे ताकि उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिले. वहीं नीरज की सफलता को लेकर परिवार काफी उत्साहित है. माता-पिता का कहना है कि उन्हें विश्वास था कि बेटा जरूर टॉपर बनेगा और टॉप टेन में शामिल होगा. परिणाम आने के 10 दिनों पहले ही बेटे को एक मैसेज किया था, जिसमें लिखा था कि तुम्हारी ऑल इंडिया में टॉप 10 रैंक बनेगी. परिणाम के एक दिन पूर्व ही पिता ने बेटे की सफलता के लिए मिठाई घर पर लाकर रख ली थी.