इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत में कोई शक नहीं है. देखना यही है कि क्या पिछली बार की जीत का अंतर बढ़ता है या घटता है. क्योंकि यहां बीजेपी के सामने कोई नहीं है. ऐन मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया, इससे ये हालात बने हैं. हालांकि कांग्रेस ने नोटा पर वोटिंग कराने के लिए तगड़ा अभियान चलाया. कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी द्वारा बीच मझधार में धोखा देने से नाराज होकर नोटा को प्रमोट करने के लिए कई दिन तक अभियान चलाया.
बीजेपी कार्यालय में पहुंची मिठाई
इसी को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने 400 पार और 412 की मिठाई बनाकर जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. यह मिठाई बीजेपी कार्यालय पर आने वाले कार्यकर्ताओं को जश्न के रूप में दी जाएगी. अब धीरे-धीरे विभिन्न जगहों के लोकसभा सीटों के परिणाम आ रहे हैं तो कई जगह पर बीजेपी काफी पीछे चल रही है, लेकिन कार्यकर्ताओं का जिस तरह से उत्साह है, उसको देखते हुए इंदौर के बीजेपी कार्यालय का माहौल ही अलग है. बीजेपी का कहना है कि इस बार इंदौर में बड़ा रिकॉर्ड बनेगा.
ALSO READ: इंदौर में 1 लाख के पार NOTA, शंकर लालवानी ने बनाई 5 लाख की लीड, रतलाम-मंदसौर में बीजेपी आगे |
खजुराहो लोकसभा सीट पर भी नजर
इंदौर में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी का सीधा मुकाबला कांग्रेस के किसी प्रत्याशी से नहीं है और यहां पर 14 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. साथ ही कांग्रेस ने यहां पर नोटा को वोट देने की अपील की थी. लोगों की निगाहें इंदौर के साथ ही खजुराहो सीट पर भी है, क्योंकि यहां भी बीजेपी के सामने कोई नहीं है. इंडिया गठबंधन ने ये सीट सपा को दी थी. लेकिन सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया था. इस कारण बीजेपी के वीडी शर्मा का रास्ता यहां एकदम खुला दिख रहा है.