ETV Bharat / state

इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था मृतक - Bjp Leader Monu Kalyane Shot Dead - BJP LEADER MONU KALYANE SHOT DEAD

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात इंदौर के एमजी रोड इलाके में युवा भाजपा नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है

BJP LEADER MONU KALYANE SHOT DEAD
कैलाश विजयवर्गीय के साथ मोनू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 8:33 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 11:41 AM IST

इंदौर. भाजपा के युवा नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 बजे की बताई जा रही है. इंदौर के एमजी रोड इलाके में युवा भाजपा नेता को गोली मारी गई, जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां के चिमनबाग चौराहे पर भाजपा नेता मोनू कल्याणे पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. मोनू के साथियों ने उन्हें अस्पताल ले जाकर जान बचाने की कोशिश की पर डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक हत्यारों की पहचान कर ली गई है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

घटना की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी (Etv Bharat)

बीच चौराहे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस के मुताबिक हर बार की तरह मोनू शनिवार रात भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच चिमनाबाग चौराहे पर पीयूष और अर्जुन नाम के दो युवक वहां पहुंचे और यात्रा की चर्चा करने लगे. इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने पिस्टल निकालर मोनू पर ताबड़तोड़ फायर किए और फरार हो गए. आरोपियों ने एक फायर मोनू के दोस्तों पर भी किया लेकिन वे बच गए. पुलिस के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है.

मृतक के घर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय

मोनू की हत्या के बाद कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ मोनू के घर पहुंचे. मोनू भाजपा युवा मोर्चा में नगर उपाध्यक्ष के पद पर थे. उन्होंने विधानसभा व लोकसभा चुनाव में सक्रिय रहकर पार्टी के लिए काम किया था.

इंदौर. भाजपा के युवा नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 बजे की बताई जा रही है. इंदौर के एमजी रोड इलाके में युवा भाजपा नेता को गोली मारी गई, जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां के चिमनबाग चौराहे पर भाजपा नेता मोनू कल्याणे पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. मोनू के साथियों ने उन्हें अस्पताल ले जाकर जान बचाने की कोशिश की पर डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक हत्यारों की पहचान कर ली गई है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

घटना की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी (Etv Bharat)

बीच चौराहे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस के मुताबिक हर बार की तरह मोनू शनिवार रात भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच चिमनाबाग चौराहे पर पीयूष और अर्जुन नाम के दो युवक वहां पहुंचे और यात्रा की चर्चा करने लगे. इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने पिस्टल निकालर मोनू पर ताबड़तोड़ फायर किए और फरार हो गए. आरोपियों ने एक फायर मोनू के दोस्तों पर भी किया लेकिन वे बच गए. पुलिस के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है.

मृतक के घर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय

मोनू की हत्या के बाद कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ मोनू के घर पहुंचे. मोनू भाजपा युवा मोर्चा में नगर उपाध्यक्ष के पद पर थे. उन्होंने विधानसभा व लोकसभा चुनाव में सक्रिय रहकर पार्टी के लिए काम किया था.

Last Updated : Jun 23, 2024, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.