इंदौर: सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट में शनिवार को एक बस पलट गई. इस घटना में 8 यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस की गति तेज होने के कारण भैरव घाट पर उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई. हादसे में घायल सभी लोगों को राहगीरों और अन्य यात्रियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
इंदौर से ओंकारेश्वर जा रही बस पलटी
इंदौर से ओंकारेश्वर की ओर जा रही बस इंदौर खंडवा रोड पर शनिवार की दोपहर दुर्घटना का शिकार हो गई. भैरव घाट में बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई. यात्रियों ने बताया कि बस चालक तेज गति से बस चला रहा था. जिसके कारण बस ने संतुलन खो दिया और ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया. यदि बस की गति धीमी होती तो ये हादसा नहीं होता.
ये भी पढ़ें: शव लेने आई एंबुलेंस का फटा टायर, सड़क पर डेड बॉडी रख पहिया बदलता रहा चालक स्कॉर्पियो की टक्कर से 15 फीट दूर उछला मासूम, मौके पर मौत, स्कूटी को भी रौंदा |
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार भैरव घाट के समीप बस दुर्घटना हुई है. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक यात्रियों को अलग-अलग वाहनों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया था. हालांकि यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं, इस हादसे के बाद इंदौर खंडवा रोड पर घंटों जाम लगा रहा. जिसमें करीब 5 किमी से अधिक दूरी तक गाड़ियों की लाइन लग गई.