इंदौर. इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में इस घटना से हर किसी के मन में यही सवाल है कि जवान ने आखिर ये कदम क्यों उठाया. बताया जा रहा है एसएफ कैंपस में रहने वाले धीरज मालाकार ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. कैंपस में मौजूद बीएसएफ जवानों को जैसे ही गोली चलने की आवाज आई वे धीरज की ओर दौड़े और उसे इलाज के लिए अरविंदो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन राइफल की गोली सिर में लगने से उसकी मौत हो चुकी थी.
शेयर ट्रेडिंग में हुआ था नुकसान
इस घटना को लेकर परिजनों का मानना है है कि वह पिछले कुछ दिनों से शेयर ट्रेडिंग का काम भी कर रहा था और उसमें बड़ा नुकसान होने से काफी परेशान चल रहा था. वहीं परिजनों ने ये भी बताया कि नुकसान की बात पता चलने पर परिजनों ने धीरज की आर्थिक मदद भी की थी, लेकिन उसके बाद उसने इस तरह का कदम क्यों उठा लिया यह समझ से परे है. धीरज 4 साल पहले ही बीएसएफ में भर्ती हुआ था.
Read more - उज्जैन के होटल रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत, अमेरिका में था सॉफ्टवेयर इंजीनियर |
नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस
बाणगंगा टीआई लोकेश भदौरिया ने इस मामले को लेकर कहा, ' घटना रविवार रात 8:30 बजे की है. 29 वर्षीय जवान द्वारा अपनी सर्विस राइफल सिर पर लगाकर ट्रिगर दबाया गया. आत्महत्या के इस मामले में पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिजनों के बयानों के आधार पर और अन्य एंगल से भी जांच पड़ताल की जा रही है.'