इंदौर : चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. जिस ऑटो ड्राइवर को जबरन इंजेक्शन लगाया गया है वह भी दहशत में है कि आखिर उसे किस चीज को इंजेक्शन लगा दिया गया. पुलिस ने एहतियातन ऑटो चालक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है, जहां उसके ब्लड सैंपल्स की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंजेक्शन अटैक करने वाले आरोपियों को खोज रही है.
इंदौर में बढ़ रहे इंजेक्शन अटैक
किसी व्यक्ति पर इंजेक्शन से हमला करने का ये पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में एक युवती से एक तरफा प्रेम के चलते युवक ने संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया था. इस घटना के बाद अब कुछ बदमाशों ने ऑटो चालक जय पाल को इंजेक्शन से संक्रमित करने का प्रयास किया है.
ऐसे हुई इंजेक्शन अटैक की वारदात
फरियादी जयपाल ने चंदन नगर पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दो युवक राजबाड़ा पर मिले और चंदननगर क्षेत्र के नवादा पंथ में छोड़ने की बात कह कर ऑटो में बैठे. जब वह राजबाड़ा से चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिरपुर तालाब पहुंचा तो अचानक से पीछे बैठे दोनों युवकों ने इंजेक्शन निकाला और ऑटो चालक की कमर पर लगा दिया. ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि, '' मुझे अचानक दर्द हुआ तो मैंने पीछे पलट कर देखा. दोनों युवक मुझे इंजेक्शन लगाते हुए नजर आए, इसके बाद मैंने तुरंत ऑटो वहीं पर रोका और दोनों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवक इंजेक्शन लगाकर वहां से भाग निकले.''
इंजेक्शन से संक्रमित करने का प्रयास
पुलिस ने ऐसा अनुमान लगाया है कि आरोपियों ने संभवत: संक्रमित इंजेक्शन लगाया है, जिसकी जांच के लिए फरियादी का ब्लड सैंपल लिया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे इस पूरे मामले में कुछ कहा जा सकता है. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे तकरीबन आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इंजेक्शन लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.