इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर परदेसीपुरा थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान थाना प्रभारी ने एक फूलों का गुलदस्ता एडिशनल पुलिस कमिश्नर को दिया. जिस पर अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि फूल देकर फूल मत बनाओ, तो वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कई थाना प्रभारियों पर वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने किया थाने का निरीक्षण
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और कई थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी कड़ी में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह शुक्रवार को परदेसी पुरा थाने पर पहुंचे और वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों का काफी बारीकी से कामकाज का निरीक्षण किया. अमित सिंह जब परदेसीपुरा थाने पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां पर तैनात थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के द्वारा एक गुलदस्ता उन्हें दिया गया.
थाना प्रभारी पर लगे थे रुपए लेने के आरोप
इसी दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फूल देकर फूल मत बनाया करो. फिलहाल यह कटाक्ष कई सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि पिछले दिनों ही परदेसी पुरा थाने से एक कैदी फरार हो गया था, लेकिन कुछ ही घंटो में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. घटना सामने आने के बाद बंजरग दल ने परदेसीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी पर लाखों रुपए लेकर आरोपी को भगाने के आरोप लगाए थे. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं, तो वहीं जिस तरह से एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी पर कटाक्ष किया है.
उसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं. इंदौर में कई थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर वरिष्ठ अधिकारी पहले भी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. ACP ने बताया कि ''थाने में जो आपराधिक एफआईआर हुई है, उनकी समीक्षा के लिए आज थाने आए हैं. यहां जो पेंडिंग मामले हैं उनको लेकर चर्चा की जा रही है. साथ ही 1 जुलाई से लागू होने वाले नए कानून को लेकर बातचीत की जा रही है.''