इंदौर: क्राइम ब्रांच ने लसूडिया थाना क्षेत्र से सट्टा संचालित कर रहे 5 आरोपियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि एक मकान में बैठकर आरोपी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. मौके पर से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और करोड़ों रुपए के हिसाब-किताब से संबंधित डायरी जब्त की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
19 मोबाइल और 5 करोड़ के हिसाब की डायरी जब्त
इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि लसूडिया थाना क्षेत्र के बाईपास पर मौजूद एक पॉश कॉलोनी में ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पैराडाइज के मकान नंबर 2 पर दबिश दी और मौके पर से शुभम, राजेश, दीपक, बंटी और अनिल को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लैपटॉप 19 मोबाइल 2 आईपैड 1 डोंगल सहित करीब 5 करोड़ के हिसाब-किताब से संबंधित डायरी भी जब्त की है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गेम्बलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
ऑनलाइन एप विनर पर होता था सट्टे का संचालन
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे एक ऑनलाइन एप विनर के माध्यम से इस पूरे ऑनलाइन सट्टे को संचालित करते थे. वे संबंधित व्यक्ति को एक लिंक दे देते थे और उस पर ज्वाइन होकर सट्टा खेलना शुरू कर देते थे. इस तरह से उन्होंने कई लोगों को अपना ग्राहक भी बनाया है, जिससे संबंधित डायरी भी पाई गई है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े: इंदौर में बीजपी नेता के घर से लाखों रुपये की नगदी बरामद, करोड़ों की सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार ग्वालियर में पुलिस पर हमला करने वाले सटोरियों की सारी हनक निकाली, भरे बाजार निकाला जुलूस |
दुबई से जुड़े हो सकते हैं आरोपियों के तार
इस मामले को लेकर बताया गया कि पुलिस को अनुमान है कि आरोपियों के तार संभवत: दुबई से जुड़े हो सकते हैं. जिसके चलते उनके मोबाइल फोन और उनके पास जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले हैं, उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं पूरे ही मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि "पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है."