ETV Bharat / state

इंदौर में 10 साल के बच्चे ने किया सुसाइड, युवक की छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने जान दी - Indore child commits suicide - INDORE CHILD COMMITS SUICIDE

इंदौर में क्रिकेट खेलने के दौरान मासूम बच्चों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद घर पहुंचकर 10 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया. इस घटना को देखकर हर कोई भौचक्का रह गया.

Indore child commits suicide
इंदौर में घर पहुंचकर 10 साल के बच्चे ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 5:15 PM IST

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मासूम बच्चे द्वारा किए गए सुसाइड से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि ये बालक कुछ बच्चों के साथ मिलकर घर के नीचे बने मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया. इसके बाद बालक अपने घर पहुंचा और जान दे दी. घटना के समय परिवार के लोग अपने कामों में व्यस्त थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने किया सुसाइड

उधर, इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि किशोरी एक युवक की हरकतों से परेशान थी. उसने पूर्व में भंवरकुआ पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी. युवक आए दिन उसे आते-जाते समय छेड़छाड़ करके परेशान करता था. इंदौर पुलिस ने युवक के खिलाफ भंवरकुआ पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल पहुंचा दिया था. युवक के परिजन आए दिन युवती व उसके परिजनों को धमकी देते थे.

ALSO READ:

पत्नी को पति के अफेयर की लगी भनक, तो पति ने प्रेमिका के साथ उठाया ये खतरनाक कदम

मोबाइल बना काल, दिनभर फोन में लगी रहती थी पत्नी, बच्चों के साथ उठाया ये खौफनाक कदम

ग्वालियर में किसान ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान ने सुसाइड कर लिया. मृतक बृजेंद्र राजपूत मूलत: दतिया जिले के रहने वाले थे. वह यहां सूर्य नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे. घर में उनकी पत्नी और छोटा बालक भी था. बृजेंद्र राजपूत अपने बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में दतिया से ग्वालियर आते-जाते रहते थे. पढ़ाई कराने के मकसद से उन्होंने अपने बच्चों को ग्वालियर में रखा था. पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों की स्थिति ऐसी नहीं है कि उनसे पूछताछ की जा सके.

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मासूम बच्चे द्वारा किए गए सुसाइड से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि ये बालक कुछ बच्चों के साथ मिलकर घर के नीचे बने मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया. इसके बाद बालक अपने घर पहुंचा और जान दे दी. घटना के समय परिवार के लोग अपने कामों में व्यस्त थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने किया सुसाइड

उधर, इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि किशोरी एक युवक की हरकतों से परेशान थी. उसने पूर्व में भंवरकुआ पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी. युवक आए दिन उसे आते-जाते समय छेड़छाड़ करके परेशान करता था. इंदौर पुलिस ने युवक के खिलाफ भंवरकुआ पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल पहुंचा दिया था. युवक के परिजन आए दिन युवती व उसके परिजनों को धमकी देते थे.

ALSO READ:

पत्नी को पति के अफेयर की लगी भनक, तो पति ने प्रेमिका के साथ उठाया ये खतरनाक कदम

मोबाइल बना काल, दिनभर फोन में लगी रहती थी पत्नी, बच्चों के साथ उठाया ये खौफनाक कदम

ग्वालियर में किसान ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान ने सुसाइड कर लिया. मृतक बृजेंद्र राजपूत मूलत: दतिया जिले के रहने वाले थे. वह यहां सूर्य नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे. घर में उनकी पत्नी और छोटा बालक भी था. बृजेंद्र राजपूत अपने बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में दतिया से ग्वालियर आते-जाते रहते थे. पढ़ाई कराने के मकसद से उन्होंने अपने बच्चों को ग्वालियर में रखा था. पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों की स्थिति ऐसी नहीं है कि उनसे पूछताछ की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.