ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, 72 घंटे तक आवागमन पर प्रतिबंध - Lok Sabha Election - LOK SABHA ELECTION

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. अगले 72 घंटों तक अति आवश्यक कार्यों को छोड़ दोनों देश के पैदल, ट्रेन एवं अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. इसको लेकर डीएम ने निर्देश दिया है.

Lok Sabha Election
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 4:22 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बॉर्डर को अगले 72 घंटे तक के लिए सील किया गया है. डीएम के आदेश के बाद से एसएसबी जवानों द्वारा भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

बैरिकेडिंग लगाकर किया बंद: मिली जानकारी के अनुसार, इंडो-नेपाल बॉर्डर मंगलवार की देर शाम तक सील रहेगा. वहीं, दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी-अपनी तरफ से बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.

Lok Sabha Election
इंडो-नेपाल बॉर्डर सुरक्षा चाक चौबंद (ETV BHARAT)

7 मई तक रहेगा सील: बता दें कि आदेश अनुसार, 4 मई की देर शाम से बंद है जो मंगलवार 7 मई की देर शाम तक सील रहेगा. इस संबंध में जयनगर एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में 72 घंटे तक बॉर्डर सील रहेगा. अति आवश्यक कार्यों को छोड़ दोनों देश के पैदल, ट्रेन एवं अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

"एसएसबी जवान द्वारा भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर के इंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर के उस पार नेपाल एपीएफ के जवान चौकसी कर रहे हैं. दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी अपनी तरफ बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर बॉर्डर को सील कर दिया है." - बीरेंद्र कुमार, जयनगर एसडीएम

Lok Sabha Election
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बरती जा रही सख्ती (ETV BHARAT)

बॉर्डर पर चौकसी कर रहे जवान: वहीं दोनों ओर से 24 घंटे पेट्रोलिंग किया जा रहा है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इधर से उधर आवाजाही ना कर सकें. एसएसबी के पटना फ्रोन्टियर के आईजी पंकज दराद ने बताया कि चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर के चुनावी क्षेत्र के बॉर्डर को 72 घंटे तक सील किया गया है. सभी इंट्री प्वाइंट पर एसएसबी अधिकारी के नेतृत्व में जवान तैनात है. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.

मधुबनी चुनाव के दौरान भी रहेंगे सील: बता दें की मधुबनी में करीब 100 किलोमीटर से अधिक अंतराष्ट्रीय सीमा पड़ती है. जिले के लौकहा बॉर्डर, हरिने बॉर्डर, जयनगर के पियरौन बॉर्डर, जटहि बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. झंझारपुर लोकसभा के बाद मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान भी यह बॉर्डर सील रहेंगे.

इसे भी पढ़े- 'पीएम मोदी की जीत निश्चित' झंझारपुर रैली में बोले अमित शाह, कहा- क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं?' - Amit Shah Rally

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बॉर्डर को अगले 72 घंटे तक के लिए सील किया गया है. डीएम के आदेश के बाद से एसएसबी जवानों द्वारा भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

बैरिकेडिंग लगाकर किया बंद: मिली जानकारी के अनुसार, इंडो-नेपाल बॉर्डर मंगलवार की देर शाम तक सील रहेगा. वहीं, दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी-अपनी तरफ से बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.

Lok Sabha Election
इंडो-नेपाल बॉर्डर सुरक्षा चाक चौबंद (ETV BHARAT)

7 मई तक रहेगा सील: बता दें कि आदेश अनुसार, 4 मई की देर शाम से बंद है जो मंगलवार 7 मई की देर शाम तक सील रहेगा. इस संबंध में जयनगर एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में 72 घंटे तक बॉर्डर सील रहेगा. अति आवश्यक कार्यों को छोड़ दोनों देश के पैदल, ट्रेन एवं अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

"एसएसबी जवान द्वारा भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर के इंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर के उस पार नेपाल एपीएफ के जवान चौकसी कर रहे हैं. दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी अपनी तरफ बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर बॉर्डर को सील कर दिया है." - बीरेंद्र कुमार, जयनगर एसडीएम

Lok Sabha Election
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बरती जा रही सख्ती (ETV BHARAT)

बॉर्डर पर चौकसी कर रहे जवान: वहीं दोनों ओर से 24 घंटे पेट्रोलिंग किया जा रहा है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इधर से उधर आवाजाही ना कर सकें. एसएसबी के पटना फ्रोन्टियर के आईजी पंकज दराद ने बताया कि चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर के चुनावी क्षेत्र के बॉर्डर को 72 घंटे तक सील किया गया है. सभी इंट्री प्वाइंट पर एसएसबी अधिकारी के नेतृत्व में जवान तैनात है. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.

मधुबनी चुनाव के दौरान भी रहेंगे सील: बता दें की मधुबनी में करीब 100 किलोमीटर से अधिक अंतराष्ट्रीय सीमा पड़ती है. जिले के लौकहा बॉर्डर, हरिने बॉर्डर, जयनगर के पियरौन बॉर्डर, जटहि बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. झंझारपुर लोकसभा के बाद मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान भी यह बॉर्डर सील रहेंगे.

इसे भी पढ़े- 'पीएम मोदी की जीत निश्चित' झंझारपुर रैली में बोले अमित शाह, कहा- क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं?' - Amit Shah Rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.