पटनाः भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे की ओर से मिली सूचना के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेन परिचालन करने का फैसला लिया गया है. रेलवे की ओर से इसको लेकर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ समय सारणी भी जारी की गयी है.
ट्रेनों की लिस्टः 01663 और 01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल, 04651, जयनगर रेलवे स्टेशन (JYG) से अमृतसर जंक्शन (ASR), 09418, पटना जंक्शन (PNBE) से अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (ADI), 09034, बरौनी जंक्शन से उधना जंक्शन, 09046, 09046 पटना उधना स्पेशल ट्रेन, 05293, मुजफ्फरपुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रूट, 09064 दानापुर भेस्तान स्पेशल ट्रेन, 09146 बरौनी मुंबई सेंट्रल रेलवे जंक्शन, 05597 जयनगर असौदा स्पेशल ट्रेन, 05551 रक्सौल देवघर स्पेशल ट्रेन, 03550 पटना आसनसोल स्पेशल ट्रेन, 05289 मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन, 03046 रक्सौल हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी.
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रीगण इन ट्रेनों से यात्रा कर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं ।#SummerSpecialTrains2024 pic.twitter.com/fF2J6VZyU5
— East Central Railway (@ECRlyHJP) August 8, 2024
दानापुर, पटना गया से चलने वाली ट्रेनः 09026 दानापुर वलसाड, 02393 पटना नई दिल्ली, 02397 गया आनांद विहार टर्मिनल, 02391 पटना आनंद विहार टर्मिनल, 03257 दानापुर आनंद विहार टर्मिनल, 07006 रक्सौल सिकंदराबाद, 09344 पटना डॉ. अंबेडकर नगर, 07648 दानापुर सिकंदराबाद, 09570 बरौनी राजकोट, 07022 दानापुर सिकंदराबाद, 05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल, 09494 पटना अहमदाबाद के बीच ट्रेनें चलेंगी. इसका समय और तारीख भी जारी कर दिया गया है.
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा समस्तीपुर, बरौनी, पटना, डीडीयू के रास्ते रक्सौल और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य निम्नानुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। pic.twitter.com/0UwCnCw9Ep
— East Central Railway (@ECRlyHJP) August 8, 2024
इन ट्रेनों में सीट उपलब्धः भारतीय रेलवे की ओर से जारी ट्रेनों की सूची में 4 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक ट्रेनों में सीट उपलब्ध रहेगी. रक्षाबंधन को देखते हुए रेलवे ने फैसला किया है. इसमें ट्रेन नंबर 2397, गया से आनंद विहार टर्मिनल जो शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी. इसके अलावे 2391 पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल, ट्रेन नंबर 3255, पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल, ट्रेन नंबर 3257, दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल, ट्रेन नंबर 7006, रक्सौल से सिकंदराबाद, ट्रेन नंबर 9344, पटना जंक्शन से दादर, ट्रेन नंबर 7648, दानापुर से सिकंदराबाद, ट्रेन नंबर 9570, बरौनी जंक्शन से राजकोट तक चलेगी.
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू के रास्ते रक्सौल और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य निम्नानुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। pic.twitter.com/Ii9x3tEvU1
— East Central Railway (@ECRlyHJP) August 8, 2024
दानापुर, मुजफ्फरपुर, पटना बरौनी से चलने वाली ट्रेनेंः ट्रेन नंबर 7022, दानापुर से सिकंदराबाद, ट्रेन नंबर 5219, मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल (प्रतिदिन), ट्रेन नंबर 1664, सहरसा (SHC) से रानी कमलापति (RKMP), ट्रेन नंबर 4651, जयनगर (JYG) से अमृतसर (ASR), ट्रेन नंबर 9418, दानापुर (DNR) से अहमदाबाद (ADI), ट्रेन नंबर 9034, बरौनी (BJU) से उधना (UDN), ट्रेन नंबर 9046, पटना (PNBE) से उधना (UDN), ट्रेन नंबर 9406, पटना (PNBE) से साबरमती (SBIB), ट्रेन नंबर 5293, मुजफ्फरपुर (MFP) से सिकंदराबाद (SC), ट्रेन नंबर 9064, दानापुर (DNR) से भावनगर टर्मिनस (BHET), ट्रेन नंबर 9146, बरौनी (BJU) से मुम्बई सेंट्रल (MMCT) आदि ट्रेनों में सीट उपलब्ध रहेगी.
निम्नानुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगाः रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा समस्तीपुर, बरौनी, पटना, डीडीयू के रास्ते रक्सौल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य निम्नानुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू के रास्ते रक्सौल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य निम्नानुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.
यह भी पढ़ेंः