रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक सैलून कर्मचारी द्वारा आईआईटी रुड़की की एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़िता डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़तात करने में जुट हुई है. सैलून कर्मचारी पर पूर्व में अपनी प्रेमिका को धोखा देने का आरोप भी है.
पुलिस के मुताबिक, आईआईटी रुड़की परिसर में अस्पताल है. इस अस्पताल में एक महिला डॉक्टर तैनात है. रविवार को महिला डॉक्टर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर स्थिति एक सैलून में हेयर स्पा कराने के लिए गई थी. आरोप है कि इसी दौरान सैलून के कर्मचारी ने महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ कर दी. महिला डॉक्टर ने जब इसका विरोध किया तो सैलून संचालक ने युवक को मौके से भगा दिया. इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा भी हुआ. पीड़िता डॉक्टर कोतवाली पहुंचीं और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
बताया जा रहा है कि कर्मचारी पहले भी चर्चाओं में रह चुका है. करीब एक साल पहले उसने अपनी प्रेमिका को शादी के नाम पर धोखा दिया था. जिसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा था. वहीं काफी मशक्कत के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ था. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक पुलिस हिरासत में है.
ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में ₹25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज