मथुरा : भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव परिवार के साथ धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी के समक्ष माथा टेका. वहीं, मंदिर सेवायतों ने विधि विधान के साथ उन्हें पूजा अर्चना कराई. बता दें की हाल ही में इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन कर चुके क्रिकेटर कुलदीप यादव मंगलवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे थे. यहां उन्होंने बांके बिहारी एवं अन्य मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान वह भक्ति भाव में लीन नजर आए. वहीं, जब कुलदीप यादव से बात करने की कोशिश की गई तो वह पत्रकारों से दूरी बनाते हुए नजर आए. इस दौरान उनके प्रशंसकों में क्रिकेटर कुलदीप यादव के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.
क्रिकेटर कुलदीप यादव पहुंचे वृंदावन : भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर कुलदीप यादव मंगलवार को माता-पिता और बहन के साथ धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने वृंदावन में पहुंचकर बांके बिहारी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया. वह लगभग 1 घंटे तक मंदिर में रहे. इस दौरान वह पूरे भक्ति भाव में लीन नजर आए. मंदिर पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव गोपनीय तरीके से वृंदावन पहुंचे थे. उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, लेकिन जैसे ही दर्शन के दौरान उन्होंने अपने चेहरे से मास्क हटाया तो उनके प्रशंसक उन्हें पहचान गए और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. आपको बता दें कि वर्ष 2021 में अपनी सर्जरी को लेकर जिस तरह से कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है उससे काफी सराहा जा रहा है. भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें : जानिए भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद किसे मिला बेस्ट फील्डर अवॉर्ड ?
यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव हिमाचल में ले रहे हैं खुलकर सांस, धर्मशाला से शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें