हनुमानगढ़ : पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले युवक को कुवैत से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक के खिलाफ उसकी पहली पत्नी ने हनुमानगढ़ के भादरा थाने में फोन पर तीन तलाक देने और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया था. हनुमानगढ़ की भादरा पुलिस युवक से उसकी दूसरी शादी के बारे में पूछताछ कर रही है. रहमान की दूसरी पत्नी महविश उसके पैतृक गांव चूरू के पिथिसर में रह रही है.
जांच अधिकारी एससी-एसटी सीओ रणवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता ने 27 जुलाई 2024 भादरा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी शादी 17 मार्च 2011 को चूरू जिले के एक गांव के रहने वाले रहमान खान (35 वर्ष) के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है. शादी के कुछ समय बाद रहमान कुवैत चला गया. उसने टेलीफोन पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर अवैधानिक रूप से तलाक दिया. इसके बाद उसने पाकिस्तानी लड़की मेहविश (33 वर्ष) से शादी कर ली.
पढ़ें : Rajasthan : प्रेमी के लिए बांग्लादेश से अनूपगढ़ पहुंची हबीबा, कहा- नहीं जाऊंगी वापस
इसकी थोड़ी बहुत जानकारी मुझे थी, लेकिन पाकिस्तानी लड़की महविश पिछले महीने टूरिस्ट वीजा पर रहमान के गांव पहुंची तो यह कंफर्म हो गया. दोनों की शादी की खबर सोशल मीडिया पर भी चल रही थी. पहली पत्नी ने रहमान की दूसरी पत्नी पाकिस्तान निवासी महविश पर पाक जासूस होने के गंभीर आरोप भी लगाए थे.
पहली पत्नी ने दर्ज कराया था केस : इसके बाद पहली पत्नी (29 वर्ष) ने भादरा थाने में पति रहमान खान, देवर सलीम खान, ननद जुबैदा, सास जैतुन और ससुर अली मोहम्मद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने युवक के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराया था.
पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से पकड़ा : सीओ रणवीर सिंह ने बताया कि आरोपी रहमान कुवैत में काम करता है. यह जानकारी सामने आने के बाद उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. आरोपी युवक 12 अगस्त को जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे डिटेन कर लिया गया और डिटेन कर पूछताछ किया गया. उसके बाद हनुमानगढ़ लाकर पूछताछ के बाद उसे 13 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया. युवक ने दूसरी शादी कब की है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
पाकिस्तानी युवती मेहविश ससुराल चूरू में रह रही है : दो बच्चों के पिता रहमान से शादी करने वाली पाकिस्तानी युवती 25 जुलाई को बाघा बॉर्डर होते हुए 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. वह अभी युवक के पैतृक गांव चूरू में रह रही है. वह रहमान का घर पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन उससे पहले पुलिस ने रहमान को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.