ETV Bharat / state

इजराइल में भारतीय कामगारों की भारी डिमांड, यूपी के कुशल श्रमिकों को मिल रहे रोजगार के नये अवसर - LUCKNOW NEWS

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में कार्यक्रम का शुभारंभ.

आईटीआई अलीगंज में कार्यक्रम का आयोजन
आईटीआई अलीगंज में कार्यक्रम का आयोजन (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 5:40 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने एक कार्यक्रम में भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 का शुभारंभ किया. राज्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग के लिए आए 674 श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया. इस पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों को इजराइल में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

आईटीआई अलीगंज में कार्यक्रम का आयोजन (Video credit: ETV Bharat)


इजराइल में 5 हजार युवाओं को भेजने का लक्ष्य : कौशल विकास मंत्री ने बताया कि भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 के तहत लगभग 5 हजार कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा. इस योजना के माध्यम से अब तक 9 हजार से अधिक श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल प्रबंधन और तकनीकी कार्यों जैसे क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है.



श्रमिकों को मिलेगा ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख मासिक वेतन : मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इजराइल में श्रमिकों को ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख मासिक वेतन दिया जा रहा है. सरकार की ओर से श्रमिकों की दक्षता बढ़ाने के लिए भाषा और कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि वे अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल हो सकें.

रोजगार के साथ उद्यमशीलता का अवसर : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे मिशन रोजगार योजना के तहत युवाओं को वैश्विक मंच पर रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है. यह पहल केवल रोजगार प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इजराइल में कार्य का अनुभव प्राप्त कर लौटने वाले श्रमिक प्रदेश में नई नौकरियों का सृजन और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रहे हैं. कौशल विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के युवा खेती, उद्योग और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में नए कौशल सीखकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुशल भारतीय युवाओं के हाथों इजराइल में एक नई दिशा का निर्माण हो रहा है.

युवाओं के कौशल को उन्नत करने की पहल : कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, आलोक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी युवा आबादी है और इसे वैश्विक मानकों के अनुसार, प्रशिक्षित और प्रमाणीकृत करना समय की मांग है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत की डेमोग्राफिक डिविडेंड क्षमता का लाभ उठाकर सॉफ्टवेयर, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में दुनिया भर को कुशल श्रमिक प्रदान किए जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इजराइल सरकार के साथ हुए समझौते के तहत अब तक हजारों श्रमिकों को रोजगार मिल चुका है. इस पहल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को न केवल बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी अवसर दिया जा रहा है. यह प्रयास प्रदेश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे रहा है और युवाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा है, वहीं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि 3 दिसम्बर तक भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अभी तक 1300 से अधिक श्रमिकों का स्किल टेस्ट हो चुका है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोर्ट में किया सरेंडर, कैबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी - Kapil Dev Aggarwal Surrender

यह भी पढ़ें : कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल का दावा, लोकसभा चुनाव में बीजेपी बनेगी चैंपियन - Minister Kapil Dev Aggarwal

लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने एक कार्यक्रम में भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 का शुभारंभ किया. राज्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग के लिए आए 674 श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया. इस पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों को इजराइल में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

आईटीआई अलीगंज में कार्यक्रम का आयोजन (Video credit: ETV Bharat)


इजराइल में 5 हजार युवाओं को भेजने का लक्ष्य : कौशल विकास मंत्री ने बताया कि भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 के तहत लगभग 5 हजार कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा. इस योजना के माध्यम से अब तक 9 हजार से अधिक श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल प्रबंधन और तकनीकी कार्यों जैसे क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है.



श्रमिकों को मिलेगा ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख मासिक वेतन : मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इजराइल में श्रमिकों को ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख मासिक वेतन दिया जा रहा है. सरकार की ओर से श्रमिकों की दक्षता बढ़ाने के लिए भाषा और कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि वे अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल हो सकें.

रोजगार के साथ उद्यमशीलता का अवसर : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे मिशन रोजगार योजना के तहत युवाओं को वैश्विक मंच पर रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है. यह पहल केवल रोजगार प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इजराइल में कार्य का अनुभव प्राप्त कर लौटने वाले श्रमिक प्रदेश में नई नौकरियों का सृजन और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रहे हैं. कौशल विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के युवा खेती, उद्योग और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में नए कौशल सीखकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुशल भारतीय युवाओं के हाथों इजराइल में एक नई दिशा का निर्माण हो रहा है.

युवाओं के कौशल को उन्नत करने की पहल : कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, आलोक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी युवा आबादी है और इसे वैश्विक मानकों के अनुसार, प्रशिक्षित और प्रमाणीकृत करना समय की मांग है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत की डेमोग्राफिक डिविडेंड क्षमता का लाभ उठाकर सॉफ्टवेयर, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में दुनिया भर को कुशल श्रमिक प्रदान किए जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इजराइल सरकार के साथ हुए समझौते के तहत अब तक हजारों श्रमिकों को रोजगार मिल चुका है. इस पहल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को न केवल बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी अवसर दिया जा रहा है. यह प्रयास प्रदेश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे रहा है और युवाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा है, वहीं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि 3 दिसम्बर तक भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अभी तक 1300 से अधिक श्रमिकों का स्किल टेस्ट हो चुका है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोर्ट में किया सरेंडर, कैबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी - Kapil Dev Aggarwal Surrender

यह भी पढ़ें : कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल का दावा, लोकसभा चुनाव में बीजेपी बनेगी चैंपियन - Minister Kapil Dev Aggarwal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.