ETV Bharat / state

INDI एलायंस के प्रतिनिधिमंडल ने की CS और DGP से मुलाकात, बनभूलपुरा हिंसा की कार्रवाई पर उठाए सवाल - India Alliance Delegation

India Alliance delegation meets Uttarakhand CS and DGP हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा को लेकर इंडिया एलायंस और सिविल सोसायटी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड सीएस और डीजीपी से मुलाकात की.

photo- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 7:03 PM IST

INDI एलायंस के प्रतिनिधिमंडल ने की CS और DGP से मुलाकात

देहरादूनः इंडिया एलायंस और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर डीजीपी अभिनव कुमार और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की है. इंडिया एलायंस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव और डीजीपी के समक्ष अपनी चिंता व्यक्त की. मुलाकात के दौरान उन्होंने पुलिस की निष्पक्षता के साथ कानून व्यवस्था को स्थापित करने का मुद्दा भी उठाया है.

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के जरिए हल्द्वानी और राज्य के अन्य क्षेत्रों में संविधान के विरुद्ध कानून का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाकात करते हुए हल्द्वानी और राज्य के अन्य क्षेत्रों में बदहाल कानून व्यवस्था का भी मसला उठाया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि प्रदेश में लगातार अंकिता भंडारी हत्याकांड और हल्द्वानी हिंसा जैसी घटनाएं घट रही है. उन्होंने हल्द्वानी के बनभूलपुरा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के लोग अब भी सहमे हुए हैं. कई लोग पलायन करने को मजबूर हैं. सचान ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर की जा रही कार्रवाई, कानूनी प्रक्रिया के तहत करने की मांग की. उन्होंने कार्रवाई पर संदेह जताते हुए हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

सीपीआई नेता समर भंडारी ने भी प्रदेश की मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात करते हुए विशेष रूप से हल्द्वानी के बनभूलपुरा का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि आज भी हल्द्वानी की स्थिति ठीक नहीं है. वहां भय का माहौल बना हुआ है. इसलिए वहां कानून का राज स्थापित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह की घटनाएं शर्मसार करने वाली और संस्कृति के विरुद्ध है. इसलिए पुलिस को वहां की जनता का विश्वास अर्जित करते हुए निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक के घर पर चस्पा हुआ वसूली का नोटिस, 2.44 करोड़ जमा नहीं किए तो होगी कुर्की

INDI एलायंस के प्रतिनिधिमंडल ने की CS और DGP से मुलाकात

देहरादूनः इंडिया एलायंस और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर डीजीपी अभिनव कुमार और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की है. इंडिया एलायंस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव और डीजीपी के समक्ष अपनी चिंता व्यक्त की. मुलाकात के दौरान उन्होंने पुलिस की निष्पक्षता के साथ कानून व्यवस्था को स्थापित करने का मुद्दा भी उठाया है.

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के जरिए हल्द्वानी और राज्य के अन्य क्षेत्रों में संविधान के विरुद्ध कानून का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाकात करते हुए हल्द्वानी और राज्य के अन्य क्षेत्रों में बदहाल कानून व्यवस्था का भी मसला उठाया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि प्रदेश में लगातार अंकिता भंडारी हत्याकांड और हल्द्वानी हिंसा जैसी घटनाएं घट रही है. उन्होंने हल्द्वानी के बनभूलपुरा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के लोग अब भी सहमे हुए हैं. कई लोग पलायन करने को मजबूर हैं. सचान ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर की जा रही कार्रवाई, कानूनी प्रक्रिया के तहत करने की मांग की. उन्होंने कार्रवाई पर संदेह जताते हुए हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

सीपीआई नेता समर भंडारी ने भी प्रदेश की मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात करते हुए विशेष रूप से हल्द्वानी के बनभूलपुरा का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि आज भी हल्द्वानी की स्थिति ठीक नहीं है. वहां भय का माहौल बना हुआ है. इसलिए वहां कानून का राज स्थापित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह की घटनाएं शर्मसार करने वाली और संस्कृति के विरुद्ध है. इसलिए पुलिस को वहां की जनता का विश्वास अर्जित करते हुए निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक के घर पर चस्पा हुआ वसूली का नोटिस, 2.44 करोड़ जमा नहीं किए तो होगी कुर्की

Last Updated : Mar 6, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.