ETV Bharat / state

सावधान! हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी; बिना काम न निकलें बाहर, इन बातों का रखें ध्यान - increase in temperature

यूपी में बीते दिनों से तापमान में काफी वृद्धि हुई है. साथ ही माह अप्रैल से जून (increase in temperature of up) के मध्य सामान्य से अधिक तापमान रहने की आशंका है. इसको लेकर प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला हीटवेव एक्शन प्लान तैयार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 5:15 PM IST

लखनऊ: जलवायु परिवर्तन के कारण पूरे देश में गर्मी बढ़ी है. यूपी में भी गर्मी दस्तक दे चुकी है. मार्च के आखिरी हफ्ते में पिछले वर्ष के सापेक्ष 02 से 03 डिग्री तापमान अधिक रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, माह अप्रैल से जून के मध्य सामान्य से अधिक तापमान रहने की आशंका है. देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी का प्रकोप रहेगा.

हीटवेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
हीटवेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले. जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा माह मार्च में ही प्रदेश हीटवेव एक्शन प्लान-2024 तैयार कर समस्त विभागों एवं जनपदों को उपलब्ध करा दिया गया है. इसमें लू से बचाव के लिए विभागवार जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं. प्रदेश के समस्त जनपदों में भी जिला हीटवेव एक्शन प्लान तैयार किया गया है और जनपद स्तर पर हीटवेव से बचाव के लिए निरंतर एडवाइजरी जारी की गयी है. उन्होने बताया कि प्राधिकरण द्वारा हीटवेव से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टर मंडल, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.

बढ़ते तापमान और लू-प्रकोप के मद्देनजर जनता से अपील
• वृ़द्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाएं प्रातः काल में मतदान करें.
• हल्के रंग और पूरे आस्तीन के सूती वस्त्र धारण करें.
• तरल पेय पदार्थों का सेवन करते रहें.
• मतदान स्थल तक जाने के लिए छाता और सिर ढकने के लिए गमछा, दुपट्टे और टोपी इस्तेमाल करें.
• छोटे बच्चों को मतदान स्थल पर न लेकर जाएं.
• कतार में खड़े वृ़द्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान करने में प्राथमिकता दें.
• मतदान स्थल पर यदि कोई लू या डायरिया आदि से प्रभावित होता है, तो तत्काल बीएलओ से ओआरएस प्राप्त कर प्रभावित व्यक्ति को दें.
• यदि आवश्यक हो तो 108 नम्बर पर सम्पर्क कर एम्बुलेंस की सहायता प्राप्त करें.
• प्रत्येक मतदाता, राष्ट्र निर्माता- अपना और अन्य लोगों का ख्याल रखें.

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कड़ी धूप में विशेषकर दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक अनावश्यक बाहर न निकलें. प्यास न लगने पर भी बार-बार पानी पियें. हल्के रंग के ढीले सूती कपडे़ पहनें. साथ ही धूप से बचने के लिए गमछे, टोपी, छाते, धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें. यात्रा के दौरान साथ में पानी अवश्य रखें. यदि बाहर जाना आवश्यक है तो गीले कपड़े को अपने सिर और गर्दन पर रखें.

घर में बना पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, नमक-चीनी का घोल, नींबू का पानी, छाछ इत्यादि का प्रयोग करें. खाना बनाते समय खिड़कियां खुली रखें. शराब, काफी जैसे पेय पदार्थों का सेवन न करें. धूप में खडे़ वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोडे़ं. स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें. उन्होंने लू तापमान जानलेवा हो सकता है, इससे बचाव ही उपचार है.

यह भी पढ़ें : तेज धूप निकलने से तापमान में हुई वृद्धि, रविवार को बारिश की संभावना

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : बारिश, बदली व धूप से मिलाजुला रहेगा मौसम, इन जिलों के तापमान में हुई वृद्धि

लखनऊ: जलवायु परिवर्तन के कारण पूरे देश में गर्मी बढ़ी है. यूपी में भी गर्मी दस्तक दे चुकी है. मार्च के आखिरी हफ्ते में पिछले वर्ष के सापेक्ष 02 से 03 डिग्री तापमान अधिक रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, माह अप्रैल से जून के मध्य सामान्य से अधिक तापमान रहने की आशंका है. देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी का प्रकोप रहेगा.

हीटवेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
हीटवेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले. जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा माह मार्च में ही प्रदेश हीटवेव एक्शन प्लान-2024 तैयार कर समस्त विभागों एवं जनपदों को उपलब्ध करा दिया गया है. इसमें लू से बचाव के लिए विभागवार जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं. प्रदेश के समस्त जनपदों में भी जिला हीटवेव एक्शन प्लान तैयार किया गया है और जनपद स्तर पर हीटवेव से बचाव के लिए निरंतर एडवाइजरी जारी की गयी है. उन्होने बताया कि प्राधिकरण द्वारा हीटवेव से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टर मंडल, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.

बढ़ते तापमान और लू-प्रकोप के मद्देनजर जनता से अपील
• वृ़द्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाएं प्रातः काल में मतदान करें.
• हल्के रंग और पूरे आस्तीन के सूती वस्त्र धारण करें.
• तरल पेय पदार्थों का सेवन करते रहें.
• मतदान स्थल तक जाने के लिए छाता और सिर ढकने के लिए गमछा, दुपट्टे और टोपी इस्तेमाल करें.
• छोटे बच्चों को मतदान स्थल पर न लेकर जाएं.
• कतार में खड़े वृ़द्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान करने में प्राथमिकता दें.
• मतदान स्थल पर यदि कोई लू या डायरिया आदि से प्रभावित होता है, तो तत्काल बीएलओ से ओआरएस प्राप्त कर प्रभावित व्यक्ति को दें.
• यदि आवश्यक हो तो 108 नम्बर पर सम्पर्क कर एम्बुलेंस की सहायता प्राप्त करें.
• प्रत्येक मतदाता, राष्ट्र निर्माता- अपना और अन्य लोगों का ख्याल रखें.

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कड़ी धूप में विशेषकर दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक अनावश्यक बाहर न निकलें. प्यास न लगने पर भी बार-बार पानी पियें. हल्के रंग के ढीले सूती कपडे़ पहनें. साथ ही धूप से बचने के लिए गमछे, टोपी, छाते, धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें. यात्रा के दौरान साथ में पानी अवश्य रखें. यदि बाहर जाना आवश्यक है तो गीले कपड़े को अपने सिर और गर्दन पर रखें.

घर में बना पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, नमक-चीनी का घोल, नींबू का पानी, छाछ इत्यादि का प्रयोग करें. खाना बनाते समय खिड़कियां खुली रखें. शराब, काफी जैसे पेय पदार्थों का सेवन न करें. धूप में खडे़ वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोडे़ं. स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें. उन्होंने लू तापमान जानलेवा हो सकता है, इससे बचाव ही उपचार है.

यह भी पढ़ें : तेज धूप निकलने से तापमान में हुई वृद्धि, रविवार को बारिश की संभावना

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : बारिश, बदली व धूप से मिलाजुला रहेगा मौसम, इन जिलों के तापमान में हुई वृद्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.