मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में बारात की तरह सजकर 40 गाड़ियों का काफिला जब एक चावल मिल परिसर तक जाकर रुका तो सनसनी फैल गई. दरअसल, रक्सौल के आमोदेई में स्थित रिपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स विभाग और ईडी की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर जांच के लिए यह टीम पहुंची है. कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला है.
मोतिहारी में बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची: अधिकारियों की टीम शादी का स्टीकर लगे प्राइवेट गाड़ी से बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची थी. अधिकारियों की टीम छापेमारी में जुटी हुई है. इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी को लेकर टीम द्वारा छापेमारी की बात बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि लगभग 40 गाड़ियों का बराती का एक काफिला रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के गेट पर पहुंची और गेट खुलवाने के बाद मील के अंदर घुसी.
आयकर और ईडी की छापेमारी: बताया जाता है कि अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मील के अंदर बने कार्यालय में अचानक पहुंचे और कागजों को खंगालना शुरू किया. उसके बाद मील के अंदर अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों की टीम अभी छापेमारी कर रही है. हालांकि,अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सभी अधिकारी आपस में कोडवर्ड में बात कर रहे हैं. इसलिए कुछ पता नहीं चल रहा है.
कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला: बतादें कि रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड बहुत कम समय में एक बड़े कंपनी के रूप में उभरी है. इसके चावल की सप्लाई विदेशों में होती है. कई ब्रांड नेम से यहां हाफ ब्वायल और फुल ब्वायल समेत कई तरह के चावल तैयार होता है. बताया जाता है कि रिपुराज कम्पनी के मालिक रामेश्वर गुप्ता का बहुत पहले गुप्ता डीजल्स नाम का एक दुकान था. कालांतर में हजारीमल हाईस्कूल के बगल में रिलायंस टेलीकॉम की एजेंसी भी चलायी.
ये भी पढ़ें
- जेठूली हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, पार्किंग के विवाद में 4 लोगों की हुई थी हत्या
- जिसकी गिरफ्तारी के लिए जल उठा था ढाका, 9 साल बाद चढ़ा मोतिहारी पुलिस के हत्थे
- 10 हजार रुपये की प्राइवेट नौकरी, 2 करोड़ इनकम टैक्स का नोटिस: दो दिनों में 67 लाख जमा करने का फरमान - Income Tax notice