डोईवालाः देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 का उद्घाटन किया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टर्मिनल भवन फेज-2 का वर्चुअली उद्घाटन किया. नई टर्मिनल बिल्डिंग को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. टर्मिनल की नई बिल्डिंग में उत्तराखंड की कला और संस्कृति की झलक उकेरी गई है. 486 करोड़ की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है.
नई टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता 10 गुना अधिक: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 के उद्घाटन के साथ ही एयरपोर्ट का क्षेत्र 42,776 वर्ग मीटर हो गया है. इससे पहले पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में थी. नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग की तुलना में 10 गुना अधिक क्षमता वाली हो गई है. यह हवाई अड्डा 47 लाख की वार्षिक क्षमता के साथ पिक वर्ष में 3240 यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा.
यात्रियों को मिलेंगी काफी सुविधाएं: नए हवाई अड्डे का रनवे 2140 मीटर लंबा है और जिसमें एक एप्रेन है जिसमें कुल 20 पार्किंग हैं. नया टर्मिनल भवन में यात्री सुविधाओं के लिए 48 चेक इन काउंटर, 4 कन्वेयर बेल्ट, 12 बैगेज, एक्स-रे मशीन और 500 कारों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. वहीं टर्मिनल भवन में दिव्यांगजनों के लिए भी व्यवस्था की गई है. इसमे रैंप, लिफ्ट और विशेष रूप से टॉयलेट जैसी सुविधा उपलब्ध है. पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एयरोब्रिज की सुविधा भी दी गई है. इससे तेज धूप और बारिश के वक्त इस्तेमाल में लाया जाएगा.
टर्मिनल फेज-2 बनने के बाद अब आगमन और प्रस्थान में भी आसानी होगी. अभी तक फेज-1 से ही दोनों कार्य करवाए जा रहे थे. अब फेज-2 टर्मिनल से यात्रियों की एंट्री करवाई जाएगी जबकि टर्मिनल फेज-1 से यात्री प्रस्थान कर सकेंगे. वहीं, टर्मिनल फेज-2 की सजावट भी उत्तराखंडी लोकसंस्कृति के हिसाब से की गई है. दीवारों पर चारधाम और हरिद्वार हरकी पैड़ी के चित्र उकेरे गए हैं.
कार्यक्रम में मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ही उत्तराखंड में हवाई सेवा मजबूत हुई है. मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन विभाग तेजी से काम कर रहा है. भारत सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का प्रयास किया है. आज बाहर के लोगों को भी प्राधिकरण सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.
सीएम धामी ने कहा, 'वर्तमान में 13 हवाई पोर्ट का निर्माण प्रदेश में किया जा रहा है. हमारा प्रयास पर्यटकों को आवागमन की हर सेवा उपलब्ध कराना है. जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत इस टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है. पंतनगर एयरपोर्ट को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी है. हाल ही में पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है'.
सीएम धामी ने कहा,
'वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पिथौरागढ़ से हिंडन तक के लिए भी हवाई सेवा शुरू करवाने का अनुरोध करता हूं. कुछ माह पूर्व, प्रधानमंत्री मोदी ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर आदि कैलाश के दर्शन किए, जिसके बाद से पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों को नई पहचान दिलाई है'.
पांच हेलीपैड़ और बनेंगे: गौर हो कि, इसके साथ ही इस मौके पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, उत्तराखंड में पांच और हेलीपैड की स्थापना की जा रही है. यो हेलीपैड बागेश्वर, चंपावत, लैंसडाउन, मुनस्यारी और त्रियुगीनारायण (रुद्रप्रयाग) में बनेंगे. फिलहाल राज्य में दो एयरपोर्ट (जौलीग्रांट और पंतनगर) और 18 हेलीपैड हैं.
ये भी पढ़ेंः जौलीग्रांट एयरपोर्ट: नये टर्मिनल बिल्डिंग में दिखेगी देवभूमि की संस्कृति की झलक, कल होगा उद्घाटन