जयपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के नेता एक बार फिर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने निकलेंगे. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अगले दो दिन तीन जिलों में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. ये तीनों नेता अगले दो दिन दौसा, भरतपुर और धौलपुर के दौरे पर रहेंगे. जहां कार्यकर्ता संवाद के दूसरे चरण में पांच न्याय (युवा, किसान, महिला, श्रमिक और भागीदारी) पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव तथा भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 22 फरवरी को दौसा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.
दौसा-भरतपुर में इन जगहों पर होगा कार्यकर्ता संवाद : कांग्रेस के नेता गुप्तेश्वर रोड स्थित श्रीराम मंदिर में कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद करेंगे. वहीं, 23 फरवरी को सुबह भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं से महात्मा गांधी वैटनरी कॉलेज में संवाद करेंगे. 23 फरवरी की शाम को गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और टीकाराम जूली धौलपुर पहुंचकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संभावित रूट और कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा : कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में ये तीनों नेता पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर फीडबैक लेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश भी देंगे. सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेसजनों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर भी कार्यक्रम दिए जाएंगे.